बिलासपुर

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक में धूमधाम से मनाया शाला प्रवेशोत्सव



जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरन संतोष यादव एवं जनपद पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र कोशले ने नव प्रवेशित बच्चों का पुष्पमाला और उपहार भेंटकर किया स्वागत

बिलासपुर ‌। शिक्षा सत्र 2024-25 अंतर्गत से स्कूल शुरू हो गया। स्कूलों में धूमधाम से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। ग्राम पंचायत पचपेड़ी में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव में बिलासपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरन संतोष यादव , जनपद पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र कोशले, पूर्व सरपंच भूषण मधुकर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संतोष यादव, शंकर गुप्ता, राजेश गुप्ता, देवेन्द्र जयसवाल, प्रदीप मार्शल, पचपेड़ी तहसीलदार श्रीमती माया अंचल, पचपेड़ी नायब तहसीलदार पूनम कनौजे, प्राचार्य चितरंजन राठौर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नवप्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर और चाकलेट प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरन संतोष यादव ने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो। यह हम सबका दायित्व होना चाहिए। उन्होंने अपने स्कूली जीवन के समय की कठिनाईयों का जिक्र करते हुए बताया कि पहले स्कूल काफी दूर में होते थे, सुविधाओं का अभाव था। स्कूल में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बच्चों को स्कूलों में निःशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक, सायकल आदि सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने बच्चों को इसका लाभ उठाते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जनपद पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र कोशले ने कहा कि बेहतर नागरिक बनने के लिए अच्छी शिक्षा जरूरी है। मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें। पाठ्यक्रम को समझकर पढें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है, लेकिन सबका समय होता है, पढ़ाई के समय पढ़ाई करें और खेल के समय खेलें। पूर्व सरपंच भूषण ने शिक्षकों को बेहतर शिक्षा प्रदान करे। ने भी शिक्षा को भविष्य के लिए आवश्यक बताया और सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही। शाला प्रवेश उत्सव के दौरान स्कूली बच्चों को निःशुल्क गणवेश व पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। इसके साथ ही कक्षा 10 एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। हाईस्कूल मनीषा सिंह ठाकुर 90.5%, हरि ओम प्रसाद लोहार 81.3% , शुभम नायक 80%,याशामा राय 80 %,हायर सेकेण्डरी स्कूल मानस टंडन 71. 6%,सत्या सिंह 66.4%,समीर पाटले 66%, कार्यक्रम के समापन में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य चितरंजन राठौर,पूनम साहू, संचालक राहुल देव भारद्वाज सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पालकगण और विधार्थीगण मौजूद रहे। न्यौता भोज कार्यक्रम का किया गया आयोजन शाला प्रवेशोत्सव के बाद स्वामी आत्मांनद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक पचपेड़ी में न्यौता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरन संतोष यादव, पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र कोशले, पचपेड़ी तहसीलदार श्रीमती माया अंचल, पचपेड़ी नायब तहसीलदार पूनम कनौजे ने न्योता भोज कार्यक्रम में बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए न्योता भोजन की अवधारणा रखी गई। इस योजना के अंतर्गत जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, राष्ट्रीय पर्व, त्यौहार आदि के अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ भोजन किया जा सकता है। न्योता भोज के माध्यम से बच्चों को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन प्रदान किया जाता है। इसका उद्देश्य बच्चों का पोषण सुनिश्चित करने के साथ-साथ समानता की भावना विकसित करना है।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button