131 ग्राम पंचायतों 164 ग्रामों में 7 मई के महापर्व पर निमंत्रण देने पहुंचे अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिमंन सिंह ठाकुर व जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे.आर.भगत
बिलासपुर। मस्तुरी विकास खण्ड अंतर्गत 131 ग्राम पंचायतों 164 ग्रामों 80 किलोमीटर नदी से घिरे हुए विकास खण्ड 7 मई को लोकतंत्र का महापर्व मतदान उत्सव पर जिला पंचायत व जनपद पंचायत मस्तूरी के संयुक्त तत्वाधान में गांव- गांव में पीले अक्षत श्रीफल देकर मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने गांव – गांव में जाकर अधिकारी गण स्वयं निमंत्रण दिए अब अधिकारियों के द्वारा स्वयं जनपद क्षेत्र के अनेक ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर-घर जा जाकर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिमंन सिंह, एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी जे. आर. भगत तथा कार्यक्रम अधिकारी रुचि विश्वकर्मा के द्वारा वनांचल एरिया तथा दूर नदी किनारे बसे हुए ग्रामों में जाकर घर-घर पहुंच कर मतदाता पर्ची का वितरण करते हुए उन्होंने मतदाताओं से संयुक्त अपील करते हुए कहा कि आप लोग अधिक से अधिक करें मतदान हमारे मजबूत लोकतंत्र का है यही आधार।मातृशक्ति मतदान के लिए आगे आए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिमन सिंह एवं जे आर भगत, तथा कार्यक्रम अधिकारी रुचि विश्वकर्मा ने अपने संयुक्त बयान में आवाहन करते हुए मातृशक्ति मतदाताओं से कहा कि अगर लोकतंत्र के महापर्व पर मातृ शक्तियों आगे आती हैं तो निश्चित ही हमारा मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा ।