02 अलग-अलग प्रकरण में 02 आरोपीगणों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी
बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानों में लगातार महिला संबंधी अपराध छेड़छाड़/बलात्कार/मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 05.04.2024 को थाना प्रभारी कोटा श्री रजनीश सिंह को अलग-अलग सूचना मिला की बलात्कार के आरोपी अपने सकुनत पर आए हुए हैं। सूचना पर कोटा थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम बाजारपारा कोटा तथा बेलसरी तखतपुर भेजकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी 01.विनोद उर्फ बउला निर्मलकर उम्र 31 साल आजादपारा तखतपुर थाना तखतपुर हाल मुकाम बाजारपारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर एवं 02.प्रीतम गेंदले पिता सुरेंद्र गेंदले उम्र 21 साल बेलसरी तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर दोंनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय थाना प्रभारी रजनीश सिंह और स्टाफ़ की सराहना की है ।
छेड़छाड़/बलात्कार/मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, स.उ.नि. ओंकार बंजारे, सनत पटेल आरक्षक खेमंत पाल, भोप साहू,संतोष श्रीवास, म.आर. पूर्णिमा सिदार, दीपिका लोनिया का सराहनीय योगदान है।