रायपुर । साहित्य,शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दे रहे विश्व प्रसिद्ध विद्वान प्राध्यापक प्रोफेसर(डॉ.) प्यारेलाल आदिले को राजस्थान की संस्था ‘भावना फाउंडेशन’ के द्वारा ‘साहित्य शिरोमणि सम्मान -2024’ देकर सम्मानित किया गया। प्रोफेसर आदिले प्रारंभ से ही शिक्षा,साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रियतापूर्वक कार्य कर रहे हैं। आप विश्वस्तरीय कई महत्वपूर्ण शैक्षिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता दर्ज करते रहते हैं। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आप शोधपूर्ण कार्य में निरंतर रूप से जुड़े हुए हैं। आपको अनेकों अवॉर्ड एवं पुरुष्कार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हो चुका है। आप एक अच्छे व प्रभावशील नेतृत्वकर्ता के रूप में समाज में व्याप्त बुराइयों के निवारण में भी भूमिका निभा रहे हैं। आप वैज्ञानिक सोच को समाज में लाने संबंधी कार्यक्रमों को विशेष रूप से तवज्जो देते हैं। आप अपने देश का नाम कई अन्य देशों तक पहुंचाए हैं।वर्तमान में आप जे.बी.डी.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। आपके इस सफलता पर शिक्षाविद्,प्रशासनिक अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं ने बधाईयां दी है।