निरीक्षण अधिकारी श्री पल्लेवार ने लिया जायजा
बिलासपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत मस्तूूरी विकासखण्ड के ग्राम रैलहा में चना प्रदर्शन 20 हेक्टेयर, ग्राम भुरकुण्डा एवं जैतपुरी में सरसों प्रदर्शन, ग्राम हिर्री में मूंगफली प्रदर्शन 20 हेक्टर का अवलोकन एवं मूल्यांकन निरीक्षण अधिकारी श्री सरजू पल्लेवाल ने किया। इसके साथ ही उन्होंने बीज उत्पादन प्रोगाम के तहत ग्राम रिस्दा में मटर फसल 10 हेक्टेयर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने योजना क्रियान्वयन, फसल, बीज मिनीकीट, समूह प्रदर्शनी की वर्तमान स्थिति, प्रगति सह रबी फसल की स्थिति व कटाई एवं अन्य योजनाओं के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण हेतु विकासखण्ड मस्तूरी के विभिन्न गांवों में फसल प्रदर्शन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक श्री एम.के. चैहान, उप संचालक श्री पी. हथेश्वर, सहायक संचालक श्री अनिल कौशिक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ए.के. आहिरे, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी श्री विजय धीरज एवं समस्त किसान मौजूद थे।