बिलासपुर । मस्तूरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बहतरा हाई स्कूल प्रांगण में बच्चों द्वारा वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मा सरपंच श्रीमती प्रियंका महानंद, सरपंच प्रतिनिधि मा नरेंद्र महानंद, विशिष्ट अतिथि उपसरपंच मा दिलीप पटेल, विशिष्ट अतिथि एस एम डी सी अध्यक्ष मा वासुदेव पटेल,मा दुजराम बंजारे,शा.हाई.स्कूल प्राचार्य मा ऋषि भारद्वाज अतिथियों द्वारा मां सरस्वती तैल्य चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। जिसमें वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना सुखमणि शिवांगी नवमी, स्वागत गीत माधवी वी साठी नवमी, अरपा पैरी के धार नीलम व साथी नवमी, रीमिक्स सीजी सॉन्ग कल्याणी व साथी नवमी, गिरौदपुरी धाम पंथी नृत्य सफूरा व साथी दसवीं, मोर मन के सुवा उडगे गायत्री व साथी नवमी, मोर मन के गीत ललिता व साथी ग्रुप डांस दसवीं, घुंघट मन चांद होगा नंदिनी व साथी डांस ग्रुप नवमी, झूम झूम के नाचो पंथी नृत्य श्वेता जांगड़े दसवीं, अनपढ़ बहु नाटक रेशमी व साथी दसवीं, रीमिक्स सॉन्ग चंम्पा व साथी दसवीं, मोर जिंनगी होगे रे बइहा तोर लालिमा साथी नवमी, रीमिक्स सॉन्ग मनीषा साथी नवमी, डोली न रोशनी व साथी दसवीं, सीजी रीमिक्स सॉन्ग आरती साथी दसवीं, मैय्या यशोदा रीमिक्स शिवानी साथी नवमी, करमा तिहार होही जय श्री साथी दसवीं, रीमिक्स भक्ति सॉन्ग हेमलता व साथी दसवीं, आडोंगरी मारें रामेश्वरी व साथी दसवीं, दे ताली भैया दे ताली हेमंत बाई दसवीं, तुकनी धर के आवे गोरी रेशमि डहरिया दसवीं,दाई नवरात्रम महिमा व साथी दसवीं, इन सभी कार्यक्रम में अतिथियों ने सभी बच्चों को मोमेंटो एवं शील्ड से सम्मानित किया गया जिसमें सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बच्चों का बड़ी सेहरानी की और गुरुजनों को बच्चों को ऐसे शिक्षा दें ताकि आने वाला समय में हमारे स्कूल का अच्छे कार्य दूर-दूर तक जाए ताकि हम सभी ग्रामवासी और गुरुजनों का पूरा ग्राम पंचायत वी विकासखंड का नाम रोशन हो जिसमें मुख्य रूप से सरपंच श्रीमती प्रियंका महानंद, सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र महानंद,उप सरपंच दिलीप पटेल, एसएमडीसी अध्यक्ष वासुदेव पटेल, दूजरा बंजारे, प्राचार्य ऋषि भारद्वाज ,संकुल समन्वयक पुरुषोत्तम चंद्रकांत,अजीत कुमार महिलागें, चंद्र प्रकाश पटेल, जगन्नाथ सिंह ध्रुव, रामेश्वर पटेल, सुश्री प्रियंका घृत लहरे आदि व समस्त ग्रामवासी गणमान्य उपस्थित रहे।