नन्हे मुन्ने बच्चों ने ऐसी कलाकृति के साथ नृत्य किया जिसमें अतिथियों ने ताली बजाते बजाते हंसी से झूम उठे
बिलासपुर। मार्के नेशनल पब्लिक स्कूल पचपेड़ी में वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि मा दिलीप लहरिया विधायक मस्तुरी, विशिष्ट अतिथि मा श्रीमती किरण संतोष यादव जिला पंचायत सदस्य, विशिष्ट अतिथि मा विजय नामदेव,मा शशि पाटले,शा. हाई. स्कूल प्राचार्य मा चितरंजन कुमार राठौर,मा कमलेश,मा सुरेश खटकर,मा रमेश सूर्यकांत, रंजीत राय,मा राजेश गुप्ता सहित अतिथि मंच पर उपस्थित रहे। अतिथियों ने महापुरुषों का तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया जिसमें मार्के का नेशनल पब्लिक स्कूल स्टाफ द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि मा दिलीप लहरिया ने अपने उद्बोधन पर छात्र छात्र अभिभावक मंडल संस्था की शिक्षक शिक्षिका साबला मोर तरफ से जय जोहार विद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं एक खुशी के माहौल हे एक बार हम सांस्कृतिक कला के माध्यम से समक्ष भी एक मंच साझा करें कि अवसर मिलते अपन प्रस्तुति दिखाएंगे जमा हमारे छत्तीसगढ़ी कला कर्म पंथी भोजली जस गीत विद्या के गीत संगीत के माध्यम से मार्क नेशनल पब्लिक स्कूल जम के पढ़ाई लिखाई की चर्चा बहुत जोरों में है हमारे क्षेत्र में अनुशासन के साथ यहां की नेता मां यहां से शिक्षक शिक्षण का मन बढ़िया ढंग से हमारे क्षेत्र में अनुशासित ढंग से हमारे पचपेड़ी परिक्षेत्र के सजेशन पूरा क्षेत्र के नाम रोशन हुई आगे क्या करूं कि अच्छा ढंग से संचालित हुआ है जेन मंदिर में जाना चाहते तो डॉक्टर को इंजीनियर थोड़ा जल्दी कार्यक्रम के प्रस्तुति होते हैं ना भाई हम सब पहुंचे हैं निश्चित तौर पर हमारे छत्तीसगढ़ के कलाल जेन अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी पहुंच चुके हैं और समय आओ कविता रहे से कहना लाता है बाबू लोक संगीत के आप सब लोग बहुत-बहुत बधाई बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए संस्था के लिए हम हम सब संकल्प कहते हुए मैं बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं। जिसमें मुख्य रूप से मार्क नेशनल पब्लिक स्कूल पचपेड़ी संचालक लोमश केशी, मार्क नेशनल पब्लिक स्कूल पचपेड़ी प्राचार्य सरोजनी केशी,मीना केशी, दिव्यांशी खटे, मंनजूषा डारके, प्रियंम रेशली,अल्का महिलांगे, ख्याली मेडम,संन्जना टंडन,किरती पाटले,किरन मेडम, प्रियंका मेडम,स्नेहा कुर्रे,अंजू पाटले, करीना भारती मार्क नेशनल पब्लिक स्कूल के स्टाफ व अभिभावकगण उपस्थित रहे।