बिलासपुर। बिलासपुर कलेक्टर के दिशा निर्देश पर आज मस्तूरी एसडीएम अमित कुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे अनुविभागी मस्तूरी में तीनों तहसीलों के अंतर्गत राजस्व पखवाड़ा आज से आरंभ होगा जिसमें सीपत तहसील के पटवारी हल्का नंबर 1मचखंडा व पहनं 2 नरगोडा़, मस्तुरी तहसील के पहनं 20 गतौरा व 22 भनेसर, पचपेड़ी तहसील पहनं पहनं 38 ओखर व 39 गिधपुरी इन सभी में तहसीलदार पटवारी कोटवार सहित तहसील स्टाफ रहेगें।