बिलासपुर

वार्षिक उत्सव गृह ग्राम में स्कूल में हाता सीसी रोड़ का किया घोषणा विधायक मा दिलीप लहरिया



वार्षिक उत्सव शासकीय हाई स्कूल गृह ग्राम धनगांव में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक मा. दिलीप लहरिया

बिलासपुर। संकुल स्तरीय संकुल केन्द्र धनगवां में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें
मुख्य अतिथि मा.दिलीप लहरिया विधायक मस्तुरी,अध्यक्षता मा. जितेन्द्र टण्डन सरपंच धनगवां,विशिष्ट अतिधि
मा. दामोदर कांत सभापति ज.प. मस्तुरी,मा.अनिल कुमार कैवर्त्य अध्यक्ष न.पं. मल्हार,मा.अश्वनी कुमार भारद्वाज बी.ई.ओ.मस्तुरी, मा.भागवत प्रसाद साहू बी.आर.सी.मस्तुरी,मा.शिवराम टण्डन ए.बी.ई.ओ.मस्तुरी, मा. आर.पी. एक्का ए.बी.ई.ओ. मस्तुरी,मा.राजू कुर्रे,सरपंच डगनिया, मा.रामप्रसाद डहरिया सरपंच नेवारी,मा. धर्मेंद्र टंडन सरपंच रहटाटोर, मा. विजय नामदेव, मा.अमित पाण्डेय, मा.कान्ति भारद्वाज, मा.चन्द्रप्रकाश कुर्रे, मा. शशि पाटले,मा. नेत्र टण्डन अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी,संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के छायाचित्र माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया । इसके बाद अतिथियों का संकुल स्तर के स्टाफ द्वारा गुलदस्ता व बेंज लगाकर स्वागत किया गया। छात्र छात्राएंओ ने अतिथियों की ताली की गड़गड़ाहट से अतिथियों का मनमोहक वार्षिक उत्सव बच्चों द्वारा जिसमें अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में बच्चों को 26 जनवरी छेरछेरा की दी बधाई एवं मुख्य अतिथि विधायक दिलीप लहरिया ने अपने उद्बोधन में हाई स्कूल आता हेतु सीसी रोड का किया घोषणा एवं बच्चों को अच्छे कार्यक्रम देने की आने वाला समय में पुरस्कार देने का किया घोषणा जिसमें बच्चों ने भव्य तरीके से ताली बजाकर किया स्वागत तत्पश्चात संकुल स्तर के स्टाफ द्वारा अतिथियों को मोमेंटो से सम्मान किया गया। संकुल प्रभारी श्रीमती आशा पटेल, संकुल समन्वयक बलराम जोगी, संकुल प्रधान पाठक सुरेंद्र डहरिया, प्रेमलाल राय ,सुरेंद्र गुप्ता, अनिल पाल, अमित यादव, मेला राम टंडन, विकास निर्णाजक ,श्रीमती माधुरी लता महिलांगे ,हितेंद्र तिवारी, लीलाधर पाठक, मोहित महिलांगे, लक्ष्मण प्रसाद साहू, अनिल जांगड़े ठाकुरेश राय, नीलम मेहरा, स्वागता सेनगुप्ता संकुल प्राचार्य समन्वयक प्रधान पाठक एवं समस्त संकुल परिवार छात्र छात्राएं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button