
बिलासपुर। थाना पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी में आज दिनांक 30.4.2025 को 11000KW के बिजली तार टूट कर खेत में गिर गया था। टूटे हुए तार के बिजली करंट की चपेट में 08 मवेशी गाय और बैल चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गया । मवेशी का पंचनामा कार्यवाही बाद विद्युत विभाग द्वारा मुआवजे की कार्यवाही किया गया है।सभी मृत 08 नग मवेशी को पचपेड़ी पुलिस द्वारा दफनाया गया।