
नवीन शासकीय महाविद्यालय पचपेड़ी
बिलासपुर। नवीन शासकीय महाविद्यालय पचपेड़ी के रेड रीबन क्लब के तत्वाधान में हंसवाहिनी ब्लड बैंक के सहयोग से महाविद्यालय में रक्त दान शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ परिक्षण का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ श्रीमती अनुराधा दीवान ने स्वागत उद्बोधन में रक्तदान के फायदे गिनाते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया,तत्पश्चात महाविद्यालय के समन्वयक सहायक प्राध्यापक मंगल चंद निराला 16 वी बार रक्त दान कर एवं रेड रिबन क्लब के संयोजक अभिनय डहरिया 7 वी बार ने रक्तदान कर विद्यार्थियों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया, जिससे प्रेरित हो कर विद्यार्थियों एवं ग्रामीण जन के सहयोग से 79 यूनिट रक्त दान के साथ रक्तदान शिविर कार्यक्रम हुआ सम्पन्न। डॉ विशाल कलवानी मेडिलाइफ के द्वारा निशुल्क स्वास्थ परिक्षण भी किया गया। रक्त दाताओं को हंसवाहिनी शिक्षण एवं सेवा समिति के तरफ से निशुल्क ड्राइविंग लड़सेंस, हेलमेट, हेड फोन और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । हंसवाहिनी ब्लड बैंक के तरफ से अरविन्द साहू, साधराम यादव,नंदकिशोर, अभय और मनीष कुमार का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ दिशा रानी यादव, डॉ गीता तिवारी, डॉ पूनम चंदानी, सुश्री गीता तिर्की, सुश्री तेजस्वीनी रात्रे, सुश्री निशा तिवारी, डॉ संगीता बंजारे,रोहिणी साहू, मुकेश कुमार, समीर कुर्रे, कन्या शाला प्राचार्य दिनेश कुर्रे,संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी सुश्री सुनीता कुरें,मस्तूरी जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे, व्यापरी संघ सुरेश खटकर,रमेश सूर्यकांत,तथा विद्यार्थियों एवं ग्रामीण जन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।