बिलासपुर

60 अभ्यर्थियों का मॉक इंटरव्यू कराकर प्रशिक्षित

अजाक्स द्वारा सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल






बिलासपुर। दिनांक 2024 को अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023 मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का मॉक इंटरव्यू बिलासपुर में गरिमामय रूप में संपन्न हुआ साक्षात्कार में सभी वर्गों के बालक बालिकाएं ज़िनका चयन साक्षात्कार के लिये हुआ है उन्हें बुलाया गया था और एक्सपर्ट पैनल बनाके इन सभी अभ्यर्थियों का मॉक साक्षात्कार कराया गया साक्षात्कार में 60 अभ्यर्थियों ने दो पैनल के समक्ष अपने साक्षात्कार प्रस्तुत करने का प्रैक्टिस किया साक्षात्कार लेने के पश्चात रिव्यू पार्ट में सभी पैनलिस्ट ने अभ्यर्थियों के द्वारा प्रस्तुत साक्षात्कार को और ज़्यादा से ज़्यादा सेलेक्टिव बनाने के विशेष गूर सिखाए । साक्षात्कार पैनलिस्ट के रूप में दर्जन भर से अधिक प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रातः 9:30 बजे से संध्या 8 बजे तक अभ्यर्थियों से वन टू वन एवं ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से लोक सेवा आयोग द्वारा 15 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले साक्षात्कार के पूर्व विशेष रूप से प्रशिक्षित किया।
मॉक इंटरव्यू प्रशिक्षण कार्यशाला में अजाक्स के प्रांताध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण कुमार भारती जी विशेष रूप से उपस्थित होकर सभी अभ्यर्थियों को  साक्षात्कार में अधिक से अधिक अंक अर्जित करने के सामाजिक पहलू पर मार्गदर्शन के साथ साधुवाद ज्ञापित किया, साथ ही पैनलिस्ट के रूप में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए अजाक्स द्वारा किये जा रहे शैक्षणिक विकास की गतिविधियों से सभी रूपों में जुड़े रहने हेतु अपील की ताकि समाज के उन जरूरत मंद बच्चों की मदद के लिये हाथ बढ़ा सकें जिनको वाकई शिक्षा की जरूरत है जो अर्थाभाव के कारण उचित कोचिंग और मार्गदर्शन नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं । उन्होंने अजाक्स द्वारा संचालित डा अंबेडकर ज्ञान केन्द्र में निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर रहे बिलासपुर के 50 बच्चे एवं पेंड्रा में संचालित केन्द्र के 150 निर्धन प्रतिभावान बच्चों का जिक्र करते हुए कहा कि अज़ाक्स का जो समाजोपयोगी थीम है ‘अज़ाक्स चला गाँव की ओर’ और ‘अजाक्स यूवा मितान’ को ऐसे ही सामाजिक सरोकार के कार्यों द्वारा चरितार्थ कर रहे हैं ।विदित हो कि अजाक्स द्वारा 2021 से विभिन्न परीक्षाओं के मॉक इंटरव्यू का आयोजन किये जा रहे हैं जिसमें लोक सेवा आयोग परीक्षा, सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा, सिविल जज भर्ती परीक्षा शामिल हैं । पूर्व में आयोजित तीनो साक्षात्कार में उपस्थित अभ्यर्थियों में से डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी सहित 18 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों पर हुआ था जिन्हें साक्षात्कार में 80 फीसदी से भी अधिक अंक मिले थे उनमें से कुछ आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन उनके द्वारा साक्षात्कार में अधिक अंक अर्जित करने के कारण अनारक्षित बिंदुओं में उप पुलिस अधीक्षक और सहायक संचालक ट्राइबल डिपार्टमेंट जैसे द्वितीय श्रेणी के पदों पर हुआ था जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
इस बार आयोजित मॉक इंटरव्यू में पैनलिस्ट के रूप में शामिल अधिकारी गण संयुक्त संचालक महिला बाल विकास विभाग मुक्तानंद खूंटे, अपर कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी, अपर कलेक्टर गुड्डू लाल जगत, संयुक्त कलेक्टर तुला राम भारद्वाज, एसडीएम श्रीमती सीमा पात्रे, एसडीएम विक्रांत अंचल, डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शतरंज, डिप्टी कलेक्टर आशीष कुमार पेंद्रों, फ़ूड आफिसर विजय किरण, सहायक प्राध्यापक  डॉ.मनहरण अनंत, सहायक संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा चंद्रशेखर बंजारे उपस्थित थे।
मॉक इंटरव्यू में प्रतिभागी अभ्यर्थियों में अजय कुमार पाटले, अजीत कुमार भगत, आनंद जायसवाल, अनिल सिंह, अविनाश कुर्रे, चिरंजीव सोनवानी, चुरावन सिंह, देवाशीष, देवेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार पुजारी, देवेश कुमार नेताम, गोपाल सिंह मसियारे, गुलशन कुमार, हरीश साहू, हेमंत ध्रुव, सुश्री काजल अग्रवाल, सुश्री खिलेश्वरी साहू, मनीष कुमार अलेंड्रा, नरेंद्र कुमार पैकरा, नीलेश कुमार पैकरा, सुश्री ओमलता चंद्रा, प्रशांत भारते, सुश्री प्रीतिका पैकरा, राजीव सिंह, राजेश कुमार भारद्वाज, रोशन ओगरे, रुपेश कुमार, संदीप कुमार, सोमेश यादव, सुश्री तूलिका नेताम, विजय कुमार, विजेंद्र एक्का, आकाश कुमार टंडन, ऋषभ कमले, हिमांशु जोगी, अनिल कुमार, शिवेंद्र अजगल्ले, सोनू कुंभकार, किरण सिंह मरावी, रत्नेश सिंह मरावी,हेमंत चंद्रवंशी, प्रेमनारायण साहू,चंद्रशेखर बंजारे,आकाश पटेल, सुश्री आयुषी असोधिया, विक्रांत अग्रवाणी, सुश्री प्रमिला मांडले,शाश्वत सिंह भारद्वाज शामिल हुए । मॉक इंटरव्यू हेतु इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका में जितेंद्र पाटले प्रांतीय संगठन सचिव अजाक्स, डॉ. मोहन शेंडे संभागीय अध्यक्ष अजाक्स, डॉ.अमित मिरी प्रांतीय सचिव अज़ाक्स, शिवराम टंडन एबीओ मस्तूरी, डॉ.पुष्पेंद्र घृतलहरे अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ अजाक्स, डॉ. रामेश्वर बंजारे, डॉ.गिरीश कबीर प्रांतीय मीडिया प्रभारीअजाक्स, टीसी रत्नाकर, डॉ.केदार अनंत अध्यक्ष बिलासपुर जिला इकाई अजाक्स, राहुलदेव भारद्वाज अध्यक्ष विख इकाई मस्तूरी अजाक्स सहित अन्य सक्रिय सदस्य गण शामिल थे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button