ग्राम-पंचायत गोडाडीह के आश्रित ग्राम सोडाडीह में सामुदायिक भवन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए – मस्तूरी विधायक लहरिया
बिलासपुर। मस्तूरी पचपेड़ी विधायक दिलीप लहरिया जी के पहल एवं अनुशंसा पर जिंदल स्टील & पावर प्लांट लिमिटेड द्वारा सीएसआर मद से ग्राम-पंचायत गोडाडीह के आश्रित ग्राम सोडाडीह में 18 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन एवं 40 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें पटेल समाज एवं समस्त ग्रामवासियों ने विधायक दिलीप लहरिया को केला से तौलकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा. दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी, एवं जिंदल स्टील & पावर प्लांट लिमिटेड के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण व ग्राम-पंचायत गोडाडीह और आश्रित ग्राम सोडाडीह के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।