Blog

450 विद्यार्थियों ने निःशुल्क कोचिंग से कैरियर बनाने का रास्ता चुना

शिक्षा दान महादान को चरितार्थ करता गौरेला पेंड्रा मरवाही अजाक्स

बिलासपुर। अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स छत्तीसगढ़ का शिक्षा दान महा अभियान को साकार करता अनुपम प्रयास का यह तीसरा वर्ष है गौरेला पेंड्रा मरवाही जीपीएमजिले के अजाक्स के दानदाता एवं निःशुल्क अध्यापन के लिये समर्पित साथियों के सहयोग से डाइट पेंड्रा में निःशुल्क कोचिंग का तीसरा बैच का शुभारम्भ समारोह का आगाज अजाक्स के प्रांताध्यक्ष डॉ लक्ष्मण भारती जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ |निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने के लिये पिछले दो बैचों में लगभग 300 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था और सभी 300 विद्यार्थियों ने निःशुल्क ज्ञानार्जन कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित की है बीएड ,डीएलएड ,सीजी टेट, सी टेट , पीएटी , पी ईटी , प्री नर्सिंग आदि परीक्षाओं में इन बच्चों ने सफलता अर्जित करते हुए लगभग 100 अभ्यर्थी शिक्षक सहायक शिक्षक नर्श आदि पदों पर चयनित हुए थे इस वर्ष निःशुल्क कोचिंग का यह तीसरा बैच है जिसका विगत दिनों उद्घाटन किया गया इस निःशुल्क कोचिंग केन्द्र में दूरस्थ अंचलों के अजा अजजा अन्य पिछड़े वर्ग एवं सामान्य इ डब्लू एस के अंतर्गत आने वाले जरूरतमंद 150 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये निःशुल्क ज्ञानार्जन कर रहे हैं अजाक्स द्वारा संचालित इस निःशुल्क कोचिंग सेंटर में पिछले दो बैचों में जो 300 से अधिक छात्र छात्राओं ने व्यापम द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में निःशुल्क कोचिंग से लाभ प्राप्त कर सफलता अर्जित किये हैं इनमे से सभी बच्चे अत्यंत गरीब बीपीएल परिवार के अंतर्गत आते हैं जिनके माता पिता रोजी मजदूरी करके बमुश्किल जीवन यापन कर रहे हैं सामाजिक कार्य की इस अप्रतिम सफलता से उत्साहित होकर दिन प्रतिदिन इस निःशुल्क कोचिंग संस्थान में सहयोग कर्ता अधिकारी कर्मचारियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है इसी तारतम्य में पेंड्रा डाइट में निःशुल्क कोचिंग के तीसरे बैच का शुभारम्भ अवसर पर दिनांक 08-04-25 दिन मंगलवार अजाक्स के सम्माननीय प्रांताध्यक्ष लक्ष्मण भारती जी मुख्य अतिथि के आसंदी से कहा कि विद्यार्थियों को एकलकव्य की तरह लक्ष्य निर्धारित कर सभी बाधाओं को पार करना होगा तभी विद्यार्थी अपने मंजिल कोप्राप्त कर सकेंगे अजाक्स के प्रांतीय सचिव डॉ अमित मिरि ने अपने प्रेरक उद्बोधन में छात्र छात्राओं को न्यूनतन आवश्यकताओं के सहारे जीवन में सफल होने की बात कही | अजाक्स के प्रांतीय संगठन सचिव जितेंद्र पाटले ने बच्चों से कहा कि बच्चे ऊँचे से ऊँचे सपने देखे ,उन्होंने डा कलाम साहब के कोटेशन को उद्धृत करते हुए कहा कि सपने वह नहीं जो नींद में देखे जाते हैंबल्कि सपने वो हैजो नींद नहीं आने देते” आगे उन्होने प्रेरक लाइनों को भी विद्यार्थियों के समक्ष रखी कि “बेहतर से बेहतर की तलाश कर , मिल जाए नदी तो समुन्दर की तलाश कर , टूट जाते हैं शीशे पत्थर की चोट से मगर टूट जाए पत्थर उस शीशे की तलाश कर | अध्यक्षीय उद्बोधन में डाइट प्राचार्य एवं अजाक्स के प्रांतीय महासचिव जे पी पुष्प ने कैसे एक घटना ने बच्चों के लिये निःशुल्क कोचिंग खोलने की प्रेरणा दी उसको शेयर किया साथ ही विगत दो बैचों में किस प्रकार प्रांतीय अजाक्स संगठन द्वारा संशाधनों की कमी की पूर्ती की गई विस्तार से बताया और साथियों से आह्वान किया कि बच्चे गिली मिट्टी है इसे आकार देने के लिये अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर हाथ बटाना होगा अंत में अजाक्स के जीपीएम जिलाध्यक्ष जे पी पैकरा ने आभार प्रदर्शन करते हुए अजाक्स के सभी सहयोगी साथियो डाइट के अधिकारी कर्माचारियों का आभार माना कि इस विराट जन आकाँक्षाओं को पूरा करने में सभी ने अपना धन और समय प्रदान कर रहे हैं कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अजय चौधरी ने किया ” उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहे प्रांताध्यक्ष डॉ लक्ष्मण भारती विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य एवं मेंटर जे पी पुष्प , अजाक्स सचिव डॉ अमित मिरि, अजाक्स संगठन सचिव जे के पाटले ,संभागीय उपाध्यक्ष डॉ मोहन शेंडे , कुलदीप जांगड़े स्वास्थ्य विभाग , कमलेश खांडे प्रभारी मुंगेली , केदार अनंत कार्य.अध्यक्ष बिलासपुर , श्रीमती आभा सिंह , श्रीमती ममता चक्रवर्ती , श्रीमती शांति पेन्द्रो , श्रीमती सुनीता लकड़ा , वासुदेव बनवाली , सहयोग कर्ताओं में -अजाक्स महासचिव जे पी पुष्प ,जीपीएम अजाक्स जिलाध्यक्ष जे पी पैकरा , फूल सिंह कँवर , डी के भार्गव , नरेश पात्रे , डीएस कवर , सुपेत सिंह मरावी , जनभान सिंह पैकरा , राकेश चौधरी , अजय चौधरी , कन्हैया सोनवानी , मनराखन वाकरे , प्रकाश रैदास , छोटेलाल बनवासी , लालजी ओनटेन , संतराम वाकरे , परसराम चौधरी , समार सिंह कोर्राम , गजेंद्र कोशले , प्रीतराम कोशले , कीर्ति खुसरो , काशी पूरी , निल बहाद्दुर , भरत सोनी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं निःशुल्क कोचिंग क्लास के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे|

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button