बिलासपुर। जिला पंचायत विलासपुर अंतर्गत मनरेगा एवं अभिसरण के तहत् स्वीकृत ठोस एच तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों के संबंध में राज्य कार्यालय द्वारा लगातार समीक्षा करते हुये प्रगत्ति लाये जाने के निर्देश दिये जा रहे हैं। जिस संबंध में जिला कार्यालय द्वारा समय-समय पर समीक्षा करते हुये उचित मार्ग दर्शन देते हुए समस्त तकनीकी सहायकों को निर्धारित समय-सीमा में शत्प्रतिशत कार्यों को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये थे तथा प्रगति के अधार पर कार्य मूल्याकन करते हुये वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेवावृद्धि की अग्रिम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे किन्तु उक्त कार्यों में कुल 23 तकनीकी सहायको द्वारा आज दिनांक तक उपरोक्तानुसार निर्देशानुसार प्रगत्ति नही लाये जाने के कारण, कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुये 12 सितम्बर 2024 तक निर्देशानुसार वाछित प्रगति के आधार पर संविदा सेवावृद्धि के संका में निर्णय लिया जावेगा एवं शेष तकनीकी सहायकों की सेवावृद्धि की कार्यवाही की गई है। तकनीकी सहायक जिन्हें प्रगति के आधार पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है जनपद पंचायत बिल्हा से श्रीमती छाया धुव। जनपद पंचायत कोटा से संकेत बघेल, भीषन सिह, श्रीमती माधुरी महिलागे, अभिषेक अग्रहरि, श्री हिमाशुदास , आशीष बंजारे, सुश्री वरखा खिलानी, सुश्री शशिदान, मयंक गुप्ता एवं पृथ्वीपाल। जनपद पंचायत मस्तूरी श्रीमती कामाक्षी केसरी, प्रवीण वस्त्रकार, सुश्री रश्मि चौधरी, सुश्री श्रद्धा पटेल, श्रीमती पूजा निर्मलकर, एच बाल्मिकी धीवर जनपद पंचायत तखतपुर से ललित कुमार सूर्ववशी, वैभव गुप्ता ,जयलाल साडू ,नवीन मरकाम , विज्ञाम सिंह राठौर एवं मो. तस्लीम हसन।
राज्य शासन के प्राथमिकता के कायों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जाने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। साथ ही नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।