
जिला बिल्डिंग ठेकेदार असोसियेशन ने धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा की पूजा…
बिलासपुर । 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा का जन्म दिवस मनाने के लिए बिलासपुर के ठेकेदारों के मन में उत्साह सवेरे से दिखाई दे रहा था, सवेरे से ही पूजन की तैयारी हेतु सभी ठेकेदार एकत्रित हो गए 11:00 विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई, बिलासपुर जिले के सुख समृद्धि के लिए ठेकेदार भाइयों ने कामना की की, प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया। ठेकेदार संगठन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ने बताया कि लगातार 26वां वर्ष है। 17 सितंबर 2000 से देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा पाठ करते आ रहे हैं। और सभी ठेकेदारों से आग्रह किया कि वह सब देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा के बताएं रास्ते पर चले। जिसका घर बनाते हैं उसको अपना समझ कर घर को बनावे। क्योंकि मकान मालिक एक ही बार घर बनाता है। किंतु ठेकेदार अनुभवी होता है। मकान मालिक के पैसों का सही उपयोग हो क्योंकि मकान बनाने वाला अपने पूरे मेहनत की कमाई अपने सपनों के घर बनाने में खर्च कर देता है। जहां पर भी मकान बने वाटर हार्वेस्टिंग बनाने का एग्रीमेंट में जरूर लिखें,और मकान मालिक को समझाएं भी की वाटर हार्वेस्टिंग आज की आवश्यकता है।