
अतिथियों का मोहान मन नन्हे मुन्ने बच्चों ने
बिलासपुर। विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर के अपने अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहर्सी में मेन रोड से शासकीय उच्च.माध्य.स्कूल तक स्वीकृत राशि 10 लाख रूपये की लागत से सी.सी रोड निर्माण कार्य एवं जयस्तंभ के पास स्वीकृत राशि 16.60 लाख रूपये लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। ग्राम वासियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को बरसात के दिनों में आने जाने पर हो रही समस्याओं को अपने संज्ञान में लेते हुए बहुत ही बहुप्रतीक्षित कार्य सीसी रोड निर्माण कार्य एवं समाज के उत्थान विकास हेतु सामुदायिक भवन निर्माण कार्य को विधायक जी के द्वारा पूरा किया गया। समस्त ग्राम वासियों ने निर्माण कार्य के लिए विधायक का सभी ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किये। इस अवसर पर मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया एवं क्षेत्र और जनपद सदस्य राकेश शर्मा ग्राम पंचायत लोहर्सी सरपंच अनिल साहू, उपसरपंच राम गोपाल साहू,प्राचार्य चिंता राम कश्यप,पचपेड़ी प्राचार्य राजेंद्र कुमार डहरिया ,के एम पाण्डल,एस एस साहू,सानुज सोनी,दिलमोहनकैवर्त सोनू राम साहू,टेकराम देवांगन,देवनाथ साहू, कविता साहू अनिमा कंगना,अवांतिका साहू,रामचरण ध्रुव,गजराज खुंटे,पाल सिंह कंवर, रामदास गंर्धव, प्रेम कुमार बघेल, आर के पटेल, रविशंकर पात्रे,अशोक संन्नाट, अशोक वर्मा, विकास दुबे, उमेश कोशले, कृष्ण पटेल,फनी कोशले, मोहनलाल कोशले,गेंदराम कोशले,अनिल कोशले,के समस्त जनप्रतिनिधि गण एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।