
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार प्रिंसिपल की घोर लापरवाही
बिलासपुर। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में प्रिंसिपल की लापरवाही से एक बच्चे की जान चली गई। ऐसा वहां के छात्रों के द्वारा धरना प्रदर्शन में कहा गया। इस दौरान वहां आए एसडीएम प्रवेश पैकरा,अति तहसीलदार रोशन साहू,एसडीओपी लाल चंद मोहले अन्य अधिकारी,जन प्रतिनिधि ,विधायक दिलीप लहरिया ,जिला पंचायत सदस्य सतकली बावरे,जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे ,सरपंच डॉ दीपक कुमार लहरे एवं अन्य प्रतिनिधि वहां के स्थानीय लोग आदि उपस्थित रहे। बच्चों को हर प्रकार से आश्वासन पहले भी दिया जा चुका था, आज भी आश्वासन पर आश्वासन मिल रहा था सुबह से डटे विद्यार्थी एवं जन प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग शाम तक आवाज उठाते रहे ।अंततः भोपाल से आए संबंधित अधिकारी असिस्टेंट कमिश्नर की उपस्थिति में पूरा मामला को संज्ञान में लिया गया और आश्वासन दिया गया की इस पर 24 घंटे के अंदर में एक्शन लिया जाएगा और चर्मराई हुई व्यवस्था को सुधारा जाएगा।इस तरह से विद्यार्थी गण एवं समस्त जनप्रतिनिधि स्थानीय लोग शांत हुए।अब देखना यह है कि दोषी को कब तक सजा मिलेगी और स्कूल की व्यवस्था कब सुधरेगा।