
साहू कृषि केंद्र के उर्वरक संस्थान
बिलासपुर। मस्तूरी विकास खण्ड के अंतर्गत सीपत परिक्षेत्र में कृषि विभाग द्वारा विकास खण्ड स्तरीय टीम गठित कर साहू कृषि केंद्र के उर्वरक संस्थान गुड़ी के यूरिया को वितरण किया गया। मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर,जनपद अध्यक्ष सरस्वती बिंझवार,जपद सभापति मनोज खरे,भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अखिलेश यादव,भाजपा मंडल प्रतिनिधि मन्नू सिंह इन सभी के सामने में 232 बोरी यूरिया को 232 किसानों को दिया गया। विकास खण्ड स्तरीय टीम के प्रमुख ए.के.आहिरे ने बताया कि हम जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणजन के सामने पंचनामा किया गया।और किसानों को शा. दर 250 रुपए के दर से दिया गया है। कृषि विभाग से मस्तूरी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ए.के.आहिरे,कृषि विकास अधिकारी सीपत अनामिका वर्मा,ग्रा. कृ. वि. अधि.जुहली
डी.एस.आमो,दर्राभाठा अशोक कुर्रे,गुड़ी स्नेहा पाल,सीपत वर्षा दुबे,धनिया जागेश्वर मिश्रा,एवं कृषि मित्र गुड़ी,कुली,हिन्डाडीह जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।