
मल्हार पचपेड़ी लोहर्सी जोंधरा के ग्रामवासी शिविर में लेंगे लाभ
बिलासपुर। स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 22 /9/25 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़ी में सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य परिक्षण उपचार व औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से स्त्रीरोग विशेषज्ञ गायनेकोलाजी, शिशु रोग विशेषज्ञ, मेडिसीन विशेषज्ञ, नेत्र रोग, टीबी, कुष्ठ रोग, मलेरिया, बुखार, एनिमीया सिकल सेल जांच गर्भवती महिलाओं, बच्चों व किशोरी बालिकाओं का जांच एवं टीकाकरण एवं रक्त खून पेशाब व खखार बलगम जांच केंसर रोग मुख केंसर गर्भाशय केंसर स्तन केंसर का स्क्रीनिंग कर उच्च संस्था रेफर किया जावेगा एवं आयुष्मान कार्ड व वय वंदन कार्ड बनाया जावेगा सीकल सेल कार्ड वितरण किया जाएगा जिसमें सेक्टर मल्हार , पचपेड़ी, लोहर्सी, जोंधरा के समस्त ग्राम वासियों को शिविर का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें सभी अधिकारी कर्मचारी मितानिन आंगनबाड़ी सभी से अपील है । कि प्रचार प्रसार करे जिससे अधिक लोगों को लाभ प्राप्त हो आदेशानुसार/अपील खंड चिकित्सा अधिकारी एवं खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी मस्तूरी मौजूद रहेंगे।