Blog

150 किसानों के टांको के वर्मी खाद से खेतों की भूमि होगी उपजाऊ-हेम क्रांति बंजारे

एक दिवसीय कृषि प्रशिक्षण संपन्न

बिलासपुर। राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन (NMSA) योजना के अंतर्गत मस्तूरी वि.ख.के ग्राम पंचायत रैलहा के आश्रित ग्राम भड़हा के औद्योगिक प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण भवन ग्राम भड़हा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विभाग द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र बिलासपुर के कृषि वैज्ञानिक एस.एम.एस.हेमक्रांति बंजारे ने किसानो को बीजोपचार,फसल उपचार,किट ब्याधी नियंत्रण हेतु रासायनिक एवं जैविक उपचार साथ ही उर्वरक उपयोग सम्बंधी विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात वरिष्ठ कृषि विकास विकास अधिकारी ए.के. आहिरे ने बताया कि प्रशिक्षण के साथ साथ टिकाऊ खेती को बढ़ावा देने हेतु 150 किसानो के यहां लगभग 800 फल दार पौधे का रोपण कराया गया है। एवं 150 वर्मी टाका का निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बलभद्र परिहार व चौकी दार प्रशिक्षण भवन कमल वर्मा उपस्थित रहे। इस योजना का लाभ कृषक सरोजिनी,रामसहारा,भागवत,कार्तिक, विनोद,बिंदुराम,अंजोर, मुकुंदा,बाजे,के साथ सभी किसानों को दिया गया है। इसी प्रकार इस टांको मे वर्मी खाद तैयार कर किसान अपने खेतो की भूमि को उपजाऊ बना सकेंगे साथ ही आगामी रबी फसलो हेतु दलहन,तिलहन एवम मोटा अनाज जैसे फसलों की खेती किये जाने पर इन्हे योजना के प्रावधान अनुसार बीज भी निःशुल्क वितरण किये जाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। केंद्र सरकार की इस योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा,जिससे किसान जागरूक होकर उन्नति की ऒर अग्रसर होंगे। इसी मंशा के अनुरूप किसान रूचि लेकर कार्य कर रहे है एवम किसानों मे ख़ुशी के लहर देखने को मिल रही है।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button