
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा जो निर्देश होगा उसका पालन करेंगे ब्लाक संयोजक डॉ प्रभात अग्निहोत्री
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांत व्यापी आह्वान पर प्रदेश के कर्मचारियों को देय तिथि से महंगाई भत्ता डीए एवं महंगाई डीआर दिया जाए,मोदी गारंटी अनुसार 2019 से लंबित डीए का एरियर्स राशि कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा किया जाए,प्रदेश के लिपिकों, शिक्षकों,स्वस्थ्य विभाग,महिला बाल विकास विभाग सहित विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगतियां दूर करने पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए,4 स्तरीय पदोन्नति वेतनमान क्रमश 8,16,24,32 वर्ष में दिया जाए सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मस्तूरी ब्लाक के संयोजक डॉ प्रभात अग्निहोत्री एवं संघ अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में फेडरेशन के अधिकारी कर्मचारी एक साथ जोंधरा चौक से पैदल चलकर मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा को 11 सूत्रीय मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा जो निर्देश होगा उसका पालन करेंगे। प्रमुख रूप से मनोज मिस्त्री प्रांतीय महामंत्री संयुक्त शिक्षक संघ,अमर सिंह पटेल महासचिव,रामेश्वर राठौर ब्लाक अध्यक्ष छ.ग.शिक्षक संघ मस्तुरी,राहुल देव भारद्वाज ब्लाक अध्यक्ष सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन मस्तुरी, सुरेन्द्र डहरिया ब्लाक अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ मस्तुरी,सागर चौबे ब्लाक अध्यक्ष लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ मस्तुरी,पार्थ शास्त्री भट्टाचार्य ब्लाक अध्यक्ष व्याख्याता संघ मस्तुरी,ओम प्रकाश मिश्रा अध्यक्ष लघु वेतन कर्मचारी संघ मस्तुरी,महेतरु मधुकर ब्लाक अध्यक्ष छ.ग.दिब्यांग अ.क.संघ मस्तुरी,निलेश गंधर्व,हेमंत पाटले,तिहारु कैवर्त,जोहित कैवर्त,प्रेमलाल राय एवं ब्लाक के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।