बिलासपुर

10 दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण समापन में पहुंचे जिला पंचायत सभापति राज महंत राजेश्वर भार्गव



सभी अतिथियों ने मत्स्य पालन प्रशिक्षितों को दिए बधाई एवं शुभकामनाएं जिला पंचायत सभापति राज महंत राजेश्वर भार्गव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलेन्द्र कौशल, सरपंच राजेंद्र पटेल


बिलासपुर। मस्तूरी विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोठी के आश्रित ग्राम कुंदरुनार में 10 दिवसी प्रशिक्षण 40 व्यक्तियों को दिया गया जिसमें 14 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक प्रशिक्षण दिया गया। समापन में कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति राज महंत राजेश्वर भार्गव व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलेन्द्र कौशल एवं सरपंच राजेंद्र पटेल के अतिथियों ने प्रशिक्षण पहुंच कर प्रशिक्षित को सम्मान दिया गया एवं सजा पाली के मछुआ सहकारी समिति को अतिथियों द्वारा पट्टा वितरण, जाली बनाने का धागा प्रशिक्षित व्यक्तियों को दिया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति राज महंत राजेश्वर भार्गव ने अपने उद्बोधन मैं इस कृषि विभाग की सभापति होने के नाते आप सभी मत्स्य विभाग की ओर से आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं । जिन्होंने मुझे ऐसे जिला पंचायत सभापति मिला है कृषि मत्स्य पालन विभाग जो आज आप लोगों ने मुझे इस विभाग से बुलाया और मुझे और विभाग को अच्छे समझकर आप लोगों ने मछली पालन करने का निर्णय लिया जिसमें हमारे मोदी जी एवं साय जी ने अच्छे मछली पालन के लिए आप लोग के लिए योजना बनाया और आप लोगों ने इसमें सम्मिलित होकर मत्स्य विभाग को कृषि दर्जा प्राप्त है इसमें दुर्घटना बीमा 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया गया हैआप लोग अपने जीवन यापन करने यह निर्णय लिया। मछलियों का यह बेसिक जानकारी खासकर मछलियां की कितनी अच्छी योजनाएं हैं जैसे हमारे यहां एक बहुत अच्छी जिसमें कीमत में आपको मछली भी दिया जाएगा और आप भविष्य में आपके पालन में अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करेंगे इसी आशा के साथ में अपनाध्यान रखो तो देश के जो व्यवस्था है अगर देश के नागरिक मां के आमदनी बड़ी किसान धान के फसल बकरी पालन कर सके का मुर्गी पालन कर सकते का मधुमक्खी पालन करना चाहिए। आप लोग मत्स्य विभाग की मछली पालन के लिए आप चुना इसलिए आप सभी को धनतेरस एवं दीपावली की आप सभी को  हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं । मुख्य रूप से उप संचालक मत्स्य पालन प्रतिनिधि राजेश वर्मा, सतीश मेनन, सुश्री सतरुपा जयसवाल,मछुआ सहकारी समिति अध्यक्ष मनमोहन धीवर, रामफल,भैया रामसाहू,प्रक्षिशित योगेश कुमार, सुमित राम, राधेश्याम, पुसाऊराम, घनश्याम ,पूर्णिमा बाई, प्रमिलाबाई, राघव राम ,रानु बाई आदि उपस्थित रहे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button