हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस पर अपने गृह ग्राम व क्षेत्र में किया ध्वजारोहण जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजादी का पर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे

कार्यक्रम में उत्कृष्ट दलों को दिया पुरस्कार जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे व जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे

बिलासपुर। जिला पंचायत सदस्य ने अपने गृह ग्राम व क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ संपन्न हुआ । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे ने अपने गृह ग्राम बिनौरी के शासकीय प्राथमिक स्कूल में शामिल हुए। जनपद सदस्य श्रीमती चांदनी रामदेव रात्रे, सरपंच कमोद धीवर, उपसरपंच भुवन घृतलहरे, ग्राम प्रमुख धरम कोशले, सीताराम, रामजी,चैनदास,अंजान बंजारे, वीरेंद्र कोशले,बुधारी बावरे,अरुण बंजारे,भुवन लाला यादव, विश्वनाथ टंडन,सुखचंद पाटले, कंछ, राजेश कुर्रे, चंद्र प्रकाश बंजारे,अशोक बंजारे,राम फल, प्रधान पाठक राहुल भारद्वाज, श्रीमती पिंकी महिलांगे, श्रीमती नगेशिया महिलांगे, अनुपमा जगत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती कोशले, आंगनबाड़ी सहायिका पुष्पा टंडन आदि। डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल वेद परसदा में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्रीमती सतकली बावरे जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर द्वारा छात्र,छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का विचार व्यक्त किया ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता पाठ एवं भाषण प्रस्तुत किए गए। प्राचार्य श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पण, एकता और भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि संतोष डोंगरे सरपंच, नरसिंग नाथ पटेल उपसरपंच,पुत्तन दुबे, अजय सिंह ठाकुर, कृष्ण, सत्यजीत बावरे,तिजराम, रोहित डोंगरे,राकेश निर्णेजक, जागृत, दिलीप सूर्यवंशी, सत्रोहन, प्रदीप, संजय डोंगरे, गणेश रजक, कलेश यादव,सहित समस्त शिक्षकगण, अभिभावक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।अंत में सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए भारत माता की जय के नारों से वातावरण गुंजायमान किया। कार्यक्रम का संचालन किया एवं आभार प्रदर्शन नाम द्वारा किया गया। शासकीय हाई स्कूल वेद परसदा में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती सतकली बावरे जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता पाठ एवं भाषण प्रस्तुत किए गए। प्राचार्य श्रीमती सीमा चंदेल ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पण, एकता और भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि संतोष डोंगरे सरपंच, नरसिंग नाथ पटेल उपसरपंच,पुत्तन दुबे, अजय सिंह ठाकुर, कृष्ण, सत्यजीत बावरे,तिजराम, रोहित डोंगरे,राकेश कुमार निर्णेजक, जागृत, दिलीप सूर्यवंशी, सत्रोहन, प्रदीप कुमार, संजय डोंगरे, गणेश कुमार रजक कलेश यादव,सहित शिक्षकगण, श्रीमती निशा कुमार, ऋचा भट्टा चार्य , रूपा साहू, आशीष बासंती, सुरेश ध्रुव, संतोष केवट,अभिभावक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।अंत में सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए भारत माता की जय के नारों से वातावरण गुंजायमान किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निशा कुमार ने किया एवं आभार प्रदर्शन किया गया। शासकीय हाई स्कूल बुढी़खार में गरिमा मय माहौल में मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती सतकली बावरे जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर,पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार फार्म्स एवं संस्थाएं छ.ग. राजा रामराज भानु , जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे, सरपंच दीपक लहरे, जिला पंचायत प्रतिनिधि सत्यजीत बावरे,शासकीय हाई स्कूल प्राचार्य के आर रजक, स्वतंत्रता दिवस पर अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात संस्था द्वारा पुष्प हार एवं गुलदस्ता के साथ स्वागत किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सुआ ददरिया पंथी नृत्य के साथ अतिथियों का बच्चों ने मोहमन । सभी अतिथियों द्वारा अपने-अपने उद्बोधन दिया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई और बच्चों से कहा कि आने वाला समय पर आप सभी अच्छे से पढ़ाई लिखाई करें और हम जैसे अधिकारी बनाकर दिखाएं और हम लोग जैसे मुख्य अतिथि अतिथि हैं इस तरह आप लोग भी ऐसी मंच बैठे। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया इसके विशेष सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल बुढी़खार प्राचार्य के रजक, प्रकाश कौशिक, संजय महिपाल, रूपेंद्र महिलांगे ,रमेश कुर्रे, कमलेश्वर सुमन, अमोद केवट, साहू आईटीआई ,श्रीमती श्वेता सैमुएल, श्याम यादव ,पुष्पा देवी पांडे ,रीना राय,सावित्री पात्रे ,कु. बहुरा डोंगरे, ज्योत्सना सोनी,कल्पना टंडन, रीता यादव स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।