Blog
हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस पर फ्यूल्स में किया ध्वजारोहण मुख्य अतिथि राजा राम राज भानु पूर्व डिप्टी रजिस्टार फार्म्स एवं संस्थाएं छ.ग.

स्वतंत्रता दिवस पर नागरिकों को दी बधाई कान्हा फ्यूल्स संचालक सत्यजीत बावरे
बिलासपुर। कान्हा फ्यूल्स वेद परसदा मस्तूरी हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।जिसके बतौर मुख्य अतिथि राजा राम राज भानु पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार फॉर्म्स एवं संस्थाएं छ.ग., विशिष्ट तिथि श्रीमती सतकली बावरे जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर, सत्यजीत बावरे संचालक कान्हा फ्यूल्स ,मैनेजर पुरुषोत्तम कोसले, राजेंद्र कुमार बावरे, सेल्समेन रघुवीर ,उमेश, सत्य प्रकाश, साहिल ,अंजोरी ,नरेश, सतीश ,ग्रामीण सूरज गणेश रोहित डोंगरे राजेश आदि उपस्थित रहे।