
दशगात्र कार्यक्रम में हुए शामिल जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे

बिलासपुर। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे ने दशगात्र कार्यक्रम में पहुंचे कर शोक संवेदना प्रकट की ग्राम बेल्हा,टिकारी,मस्तूरी आदि । जिसमें बेल्हा स्व.बिहारी लाल बावरे , दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पहुंचे जनपद सदस्य प्रतिनिधि महेश्वर कुर्रे, भुषण चांवला,राजकुमार बावरे ,विजय बावरे, बुचेलाल टंडन, कपूर चंद बावरे ,राजेंद्र बावरे, लक्ष्मण बावरे, भूरी बाई बावरे, मंजू राहुल कुर्रे आदि। व टिकारी स्व.मालिक राम सिहानी कि मृतात्मा शांति प्रदान कि सरपंच प्रतिनिधि बसंत चंद्र सेन,मनहरण,दिलेराम,मनाराम, संतोष, अशोक, रामफल, लक्ष्मी प्रसाद,अमर नाथ, कपिल, जमुना प्रसाद, दुर्गा प्रकाश,प्रतिक प्रकाश,शरद प्रकाश,विष्णा देवी, सुमित्रा बाई आदि।

एवं मस्तूरी स्व. विनोद टंडन मृत आत्मा की शांति प्रदान की आलोक टंडन, अखिलेश टंडन,अन्नु करियारे,मुकेश टंडन, सत्यजीत राय, योग्य टंडन, सुमेश, वसीम, निलेश, अक्षय एवं समस्त रिश्तेदार शोक संवेदना प्रकट की।

इसी प्रकार डोड़की में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया श्रीफल एवं पुष्प आहार से जिसमें जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे ने महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कहा कि आप सभी के सहयोग से आज मैं यह मुकाम पर हूं जिसमें विशेष सहयोग आप सभी का रहा ऐसी सदा मुझे सहयोग देते रहे ताकि मैं और अच्छे से कार्य कर सकूं जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह के उमेंद्र सोनवानी, खिक बाई,संतरा, पीतर,सुशील, प्रेमलता, हरिता ,सरोज देवी, पत्रिका आदि ग्रामवासी महिला समूह के पदाधिकारी उपस्थित रहे।