स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत, आर एम ए और फार्मासिस्ट पर लगे आरोप

कवर्धा। जिले के भिम्भौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आर एम ए मदन सिंह और फार्मासिस्ट अशोक डहरिया पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन पर आयुष्मान योजना में अनियमितता, मरीजों से दुर्व्यवहार, अधीनस्थ कर्मचारियों का मानसिक शोषण और वित्तीय भ्रष्टाचार जैसे मामलों में लिप्त होने की शिकायत की गई है।

शिकायतकर्ता ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव सहित जिला प्रशासन से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।





शिकायत के अनुसार, दोनों अधिकारियों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत फर्जी भर्ती दिखाकर भारी मात्रा में राशि का दुरुपयोग किया है, जिसे स्थानीय स्तर पर “आयुष्मान ब्लॉकिंग” कहा जा रहा है। आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों से अभद्र व्यवहार किया जाता है और किसी भी प्रकार की आलोचना या सवाल उठाने पर कर्मचारियों को बिना कारण नोटिस थमा दिया जाता है।

इतना ही नहीं, गार्डन निर्माण के नाम पर बिना स्थल निरीक्षण के भुगतान किया गया। शिकायत में बताया गया है कि मेडिकल सामग्री की खरीदी में दर्शाए गए जीएसटी नंबर की दुकान का भौतिक रूप से कोई अस्तित्व नहीं है। मिट्टी परिवहन के नाम पर लगभग 15 ट्रकों की ढुलाई दिखाकर भुगतान कर दिया गया, जबकि वह सामग्री मौके पर मौजूद ही नहीं है।

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि अगर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।