
मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुनीता कुर्रे
बिलासपुर । 25 सितम्बर 2025 को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध संत गुरुघासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना एन.एस.एस.इकाई द्वारा “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना और “स्वच्छता ही सेवा” के संदेश को व्यवहारिक रूप में प्रस्तुत करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के.जायसी के मार्गदर्शन एवं प्रेरक उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं बल्कि यह जीवन शैली है। जब तक हम अपने आस-पास को स्वच्छ नहीं रखेंगे, तब तक स्वस्थ समाज की कल्पना संभव नहीं है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक इस दिशा में समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। महाविद्यालय के लेखापाल राधेश्याम पाटले एवं कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुनीता कुर्रे ने भी स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। स्वयंसेवकों की गतिविधियाँ : एन.एस.एस.इकाई के स्वयंसेवकों ने पूरे मनोयोग से स्वच्छता अभियान में भाग लिया। गतिविधियों के अंतर्गत : फूल-पौधों के लिए सुंदर क्यारियों का निर्माण किया गया। क्यारियों में उपजाऊ मिट्टी भरी गई और पौधारोपण की तैयारी की गई। महाविद्यालय परिसर की संपूर्ण सफाई की गई। एकत्रित कचरे का वैज्ञानिक एवं सुरक्षित निपटान किया गया।विद्यार्थियों की भागीदारी :
इस अभियान में विशेष रूप से भाग लेने वाले स्वयंसेवकों में महिमा यादव,दुर्गा,साक्षी बंजारे, चांद सुमन,दिल साय लहरे, प्रविन्द्र जायसवाल,प्रियंका पटेल, कुनाल पटेल,अमृत यादव, खुशी जायसवाल,आकांक्षा जांगड़े, ललिता लहरे,नंदनी महिलाएं,मधु,प्रीति श्रीवास,सपना,तनुजा सिन्हा सहित अनेक छात्र- छात्राएँ शामिल रहीं। स्वयंसेवकों ने सामूहिक रूप से नारा लगाया“स्वच्छ परिसर स्वस्थ भारत, यही है हमारी जिम्मेदारी।”कार्यक्रम का महत्व यह आयोजन न केवल महाविद्यालय परिसर की स्वच्छता हेतु था,बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व,सहयोग की भावना और सेवा भाव विकसित करना रहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत ऐसे प्रयास विद्यार्थियों को समाज सेवा की ओर प्रेरित करते हैं तथा उन्हें भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में मार्गदर्शन देते हैं।
समापन कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. आर.के. जायसी ने सभी स्वयंसेवकों को धन्यवाद देते हुए उन्हें समाज में स्वच्छता और सेवा का संदेश निरंतर प्रसारित करने के लिए प्रेरित किया।