
बिलासपुर । मस्तूरी विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूढ़ीखार व बिनैका में बरसों से ख़राब बोर का जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे के अथक प्रयास से सुधार किया गया। जिसमें लगभग सैकड़ों घर में खुशी का लहर छाया, विकट पानी का समस्या को तत्परता से दूर करने के लिए जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने PHE विभाग अर्जी करते हुए बोर को प्रारंभ कराया गया जिसमें ग्रामीण में खुशी का माहौल छाया । उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है मुझे कोई भी समस्या जनता सीधे मुझे पूछ रहे है जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे का एक और पहल वह एकदम जनता के हित ने तैयार उन्होंने समस्या को संज्ञान में लेते हुए गांव गांव की समस्या को निराकरण कर रहे है वैसा ही आज पहल ग्राम बिनैका में मिला जहां कई दिनों से ख़राब नल को फिर तत्परता से पूरे नल का mमरम्मत कराया वह मानते है कि जनता को अगर समस्या होता है तो को जनप्रतिनिधि का समस्या होता है हमे इस समस्या समाधान को दूर करने का सौभाग्य मानना चाहिए । ज्वाला बंजारे ने अपना सक्रियता का सजग सराहना दिखाया ग्राम के पूरे नल का मरम्मत कर पानी के समस्या को दूर करने के प्रयास किया।