सुरेश खटकर अध्यक्ष रमेश सूर्यकान्त उपाध्यक्ष रंजीत राय सचिव,टिकेन्द्र मधुकर,विज्ञान कांत,श्याम सांडिल्य,आदि उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा गया
राम गोपाल भार्गव
शहीद वीरनारायण प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पचपेड़ी को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बनाए जाने की पचपेड़ी व्यापारी संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर। मस्तूरी के ग्राम पंचायत पचपेड़ी में संचालित शहीद वीरनारायण प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बनाए जाने की पचपेड़ी व्यापारी संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन आवेदन में बताया गया कि पचपेड़ी परिक्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों का केन्द्र बिंदु है। ग्राम पचपेड़ी के अतंर्गत आने वाले कुल 84 ग्राम पंचायत व एक नगर पंचायत शामिल है, जिसके अंतर्गत 6 प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र 24 उप-स्वास्थ केन्द्र शामिल है, जिसकी कुल जनसंख्या वर्तमान आँकड़ो के हिसाब से लगभग 1,51,617 के आस-पास है, जो कि 2011 के जनगणना के अनुसार अंकित है ग्राम पचपेड़ी को पूर्ण सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बनाने की मांग पचपेड़ी परिक्षेत्र वासी काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं। भौगोलिक दृष्टि कोण से देखा जाए तो शासन की सभी नियम पात्रताओं में पचपेड़ी पूर्ण है। वर्तमान समय में अंतिम पंक्ति में आने वाले गांवो की दूरी लगभग 60 से 70 किलो मीटर की दूरी तय कर ग्रामिण मरीजों को इलाज के लिए दूर-दूर भटकना पड़ता है, जिससे ग्रामिणों को स्वास्थ सुविधाओं के अभाव में गंभीर बिमारियों के कारण अस्वस्थ्य होते हुए भी काफी तकलीफ उठाकर शहरों के अस्पतालो की ओर मजबुरी वश जाना पड़ता है। यही कारण है कि पचपेड़ी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया जहां व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश खटकर, उपाध्यक्ष रमेश सूर्यकांत, सचिव रनजीत राय, विज्ञान कांत, टिकेन्द्र मधुकर,श्याम सांडिल्य और अन्य मौजूद रहें।