
रायपुर, 10 मार्च 2025 प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय भरथरी गायिका सुरूज बाई खांडे की स्मृति में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुरूज ट्रस्ट द्वारा “सुरूज के सुरता” कार्यक्रम का आयोजन रायपुर प्रेस क्लब में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोक गायिका सुरूज बाई खांडे के अद्वितीय योगदान को स्मरण करना और भरथरी लोककला को सहेजने तथा बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करना है। इस वर्ष के आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे डॉ. सुरेश देशमुख, जो चंदैनी गोंदा के प्रथम उद्घोषक रहे हैं। कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकगायिका श्रीमती कविता वासनिक, लोककलाकार एवं छत्तीस छटा कला परिषद के संचालक श्री विजय मिश्रा ‘अमित’, तथा प्रसिद्ध भरथरी लोकगायिका रेखा जलक्षत्री उपस्थित रहेंगी।कार्यक्रम के दौरान भरथरी लोककला के प्रचार-प्रसार में योगदान देने वाले 11 भरथरी कलाकार अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से लोकगायिका सुरूज बाई खांडे को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही, भरथरी विधा और उसकी वर्तमान प्रासंगिकता पर विद्वानों द्वारा विशेष चर्चा भी की जाएगी।सुरूज ट्रस्ट : लोकसंस्कृति के संरक्षण की दिशा में एक पहलसुरूज ट्रस्ट की संस्थापक दीप्ति ओग्रे ने बताया कि इस ट्रस्ट का नाम उन्होंने सुरूज बाई खांडे से प्रेरित होकर रखा, क्योंकि वे उन्हें अपना आदर्श और प्रेरणा स्रोत मानती हैं। ट्रस्ट 2021 में राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत हुआ और विगत तीन वर्षों से सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। अगला बड़ा आयोजन : ‘सुरूज सम्मान 2025’ट्रस्ट द्वारा आगामी 12 जून 2025 को बस्तर में एक भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कलाकारों और लोकसंस्कृति के संरक्षकों को “सुरूज सम्मान 2025” से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया जाएगा, जो बस्तर की समृद्ध परंपराओं को उजागर करेंगी। सुरूज ट्रस्ट लोकसंस्कृति के संरक्षण और संवर्धन हेतु निरंतर प्रयासरत है और इस दिशा में नए आयाम स्थापित कर रहा है। सम्पर्क नम्बर: 95271 20550 , 9340031332