
यातायात नियमों का पालन व ड्राइविंग को अपनाएं हेलमेट पहने
बिलासपुर। सुरक्षा और जिम्मेदारी का अनोखा उदाहरण पेश करते हुए पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन ने क्षेत्र के पत्रकारों को हेलमेट वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य पत्रकारों की सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है। थाना प्रभारी ने कहा कि हेलमेट पहनना हर वाहन चालक की पहली जिम्मेदारी है। दुर्घटना के समय हेलमेट सिर को गंभीर चोटों से बचाने में मदद करता है। पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं, इसलिए उनके माध्यम से यह संदेश दूर-दूर तक जाएगा।हेलमेट वितरण से तीन प्रमुख लाभ सामने आते हैं। पहला, पत्रकारों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव मिलेगा। दूसरा, सुरक्षित ड्राइविंग और यातायात नियमों के पालन का संदेश आम नागरिकों तक पहुँचेगा। तीसरा, पुलिस और पत्रकारों के बीच आपसी सम्मान और सहयोग का रिश्ता और गहरा होगा। थाना प्रभारी श्रवण टंडन ने कहा कि सड़क सुरक्षा सबकी साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि वे हेलमेट का नियमित उपयोग करें और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें। संदेश साफ है – हेलमेट पहनें, यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग को अपनाएँ। पचपेड़ी थाना प्रभारी की यह पहल न केवल पत्रकारों बल्कि पूरे समुदाय के लिए प्रेरणादायी है। यह कदम समाज में सुरक्षा और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।