
26 छात्रों के साइकिल पाकर चेहरे खिले उठे
बिलासपुर। विकास खण्ड मस्तूरी अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपेड़ी में निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत शाला में सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत कक्षा 9 वीं के 26 छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खिलावन पटेल सभापति प्रतिनिधि जिला पंचायतबिलासपुर,चन्द्र प्रकाश कुर्रे सरंपच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत पचपेड़ी,नरेन्द्र नायक सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी,विजय नामदेव विधायक प्रतिनिधि से जे स पचपेड़ी, राजकुमार मधुकर सदस्य S M D C से जे स पचपेड़ी,कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र जायसवाल अध्यक्ष S M D C से जे स पचपेड़ी ने किया। कार्यक्रम की शुरु र्वात के पहले अतिथियों के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्जवलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का शाला परिवार के तरफ से स्वागत सम्मान किया गया। सर्वप्रथम उद्बोधन में चन्द्रप्रकाश कुर्रे को आमंत्रित किया गया जिसमें उन्होंने छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना का महत्व को अवगत कराया एवं उन्हें नई सायकल के लिए शुभकामनाएं दी। छात्रों को पढ़ाई पर विशेष जोर देने की बात की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि खिलावन पटेल ने अपने वक्तव्य में मां सरस्वती को नमन करते हुए अपनी बात की शुरुआत की। सभी विधार्थियों को पढ़ाई की महता से अवगत कराया। छात्रों को शिक्षा के जरिए आगे बढ़ते रहने की बात कही। सभी विधार्थियों शाला,समाज,परिवार का नाम रोशन करने की बात उन्होंने रखी।छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त किए।अंतिम उद्बोधन में प्रभारी प्राचार्य संतोष कोशले ने लाभान्वित छात्राओं को बधाईयां दी।नई सायकल पाकर छात्रा काफी खुश थे।उनके चेहरे से खुशी झलक रही थी।आज का दिन उनके लिए खास था। पर अतिथियों के गरिमामयी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को बेहद खास बना दिया था।अंत में कार्यक्रम का आभार व्यक्त आर डी सूर्यवंशी ने की शाला परिवार के तरफ से सभी अतिथियों को अभिवादन और अमूल्य समय देने के लिए शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विद्यालय सभी शिक्षक शिक्षिकाओं,पालकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।