बिलासपुर। मस्तूरी पेंड्री स्थित सांदीपनी एकेडमी में कोरोना संक्रमण काल के बाद तीसरा वार्षिक उत्सव का आयोजन आगामी दो एवं तीन फरवरी को किया जा रहा है। जिसकी तैयारी महाविद्यालय , विद्यालय प्रबन्धन व शिक्षकों-विद्यार्थियों द्वारा पूरी कर ली गयी है। दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम Crackers “The sparks of life” रखी गई हैं जिसके पहले दिन दो फरवरी को सांदीपनी पब्लिक स्कूल के कक्षा नर्सरी से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों की प्रस्तुति होगी। 3 फरवरी को सांदीपनी एकेडमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों द्वारा दिया जाएगा। विद्यार्थियों द्वारा शिव तांडव, घूमर, हरियाणवी, लावणी, गरबा, छत्तीसगढ़ संस्कृति को प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न नृत्य विधाऐं एवं समाज को जागरूक करने हेतु विशेष विषयों में नाटक इत्यादि प्रस्तुति सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंर्तगत रखा गया है इसके साथ ही नर्सिंग विभाग द्वारा लैंप लाइटिंग एवं पूर्व वर्षो में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित परीक्षा में मेरिट आए महाविद्यालय के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन सांदीपनी प्रबंधन समिति द्वारा किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सांदीपनी एकेडमी के विभिन्न विभागों के प्राचार्य, प्रशासनिक प्रभारी, सांदीपनी स्कूल प्राचार्य, स्कूल प्रशासनिक अधिकारी साथ ही सभी विभागों के शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रहेगी।