
बिलासपुर। मस्तूरी परिक्षेत्र सरपंच संघ चुनाव पुनः सम्पन्न l आज दिनांक 13.04.2025 को रेस्ट हाउस पचपेड़ी में क्षेत्रीय सरपंच साथियों वरिष्ठजनों मार्गदर्शकों के गरिमामई उपस्थिति में पूर्व में विवादित सरपंच संघ का चुनाव कराया गया जिसमें सर्व सहमति से पुनः छबि सेन बंजारे अध्यक्ष चुने गए एवं भोला राम साहू को कार्यकारणी अध्यक्ष बनाया गया बाकी पदाधिकारी याथावथ रहा साथ साथ संगठन के विस्तार में कुछ और कड़ी जोड़ी गई l संगठन में विस्तार किया गया छबीसेन बंजारे अध्यक्ष,भोला राम साहू कार्यकरणी अध्यक्ष, श्रीमति हेमलता दीपक बंजारे उपाध्यक्ष,केशव प्रसाद साहू सचिव, गौरव चंदेल कोषाध्यक्ष, बालाराम जांगड़े संरक्षक, श्रीमति रोशनी अरविंद डहरिया संरक्षक, शोभाराम रात्रे संरक्षक, श्रीमति रेखा द्वारिका टंडन संरक्षक,श्रीमति कविता चंद्रकप्रकाश कुर्रे संरक्षक,श्रीमति सरिता जितेंद्र टंडन संरक्षक,श्रीमति अंजुला मीन कुमार काठले सह सचिव , हरिवंश पैकरा सह सचिव इन सभी के उपर भरोसा दिलाया गया है ।