Blog
समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला पदाधिकारियों ने नव नियुक्त बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी विजय तांडे से की सौजन्य भेंट

बिलासपूर। शिक्षक फेडरेशन बिलासपुर के प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने रंजीत बनर्जी प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं अश्विनी कुर्रे, प्रान्त महासचिव के नेतृत्व में जिला जम्बो कार्यकारिणी के सदस्य गण ने औपचारिक मुलाकात सौजन्यवश किया गया नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी विजय तांडे को बुके देकर एवं माल्यार्पण से स्वागत किया गया इस अवसर पर शिक्षकों से आत्मीय उद्बबोधन करते हुए शिक्षकों को अपने शिष्टाचार आचरण एवं मर्यादित जीवन शैली का अनुकरण करते रहना चाहिए यह सच्चे शिक्षक की पहचान होती है इस मौके पर विशेष रूप से रंजीत बनर्जी, अश्विनी कुर्रे, वीरेन्द्र यादव, सुनील पांडेय,अमलेश पाली, विकास कायरवार, ढोला लाल पटेल, ममता सोनी, तृप्ति शर्मा,मनोज सिंह, योगेन्द्र वर्मा विशेष तौर पर मौजूद थे।
