Blog

सतत पहल से ग्रामीण अवसंरचना को मिलेगा नया आयाम — मंडी निधि से स्वीकृत 2.27 करोड़ के विकास कार्य

सतत पहल से ग्रामीण अवसंरचना को मिलेगा नया आयाम — मंडी निधि से स्वीकृत 2.27 करोड़ के विकास कार्य

बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में सीसी रोड, सामुदायिक भवन व शेड निर्माण को स्वीकृति — ग्रामीण सुविधाओं के सशक्तिकरण हेतु बड़ा कदम

बिलासपुर। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तथा बिलासपुर लोकसभा सांसद तोखन साहू की निरंतर पहल और प्रयासों से बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के जयरामनगर, लोरमी,तखतपुर एवं कोटा मंडी क्षेत्र के विकास हेतु छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड द्वारा 2.27 करोड़ की लागत से विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।

इन निर्माण कार्यों में मुख्य रूप से सीसी रोड, सामुदायिक भवन, पुलिया एवं शेड निर्माण शामिल हैं, जिनका संचालन मंडी निधि / स्थायी निधि के तहत किया जाएगा।

जयरामनगर मंडी क्षेत्र में मंडी निधि से स्वीकृत निर्माण कार्य —
वेदपरसदा – मस्तूरी,जयरामनगर में शेड निर्माण कार्य 14.99 लाख
पंचपेड़ी-मस्तुरी,जयरामनगर में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 5.19 लाख
दर्दीघाट -मस्तुरी,जयरामनगर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 15.90 लाख
मस्तुरी,जयरामनगर में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 10.38
बनियडीह-मरतुरी,जयरामनगर में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 05.19 लाख
अनुमानित लागत : ₹ 51.65 लाख से अधिक

तखतपुर मंडी क्षेत्र में मंडी निधि से स्वीकृत निर्माण कार्य —
पढ़रिया,तखतपुर में सी.सी. रोड निर्माण 10.38 लाख
लिम्ही, तखतपुरमें सी.सी. रोड निर्माण कार्य 5.19 लाख
सिंघनपुरी,तखतपुर में सी.सी. रोड निर्माण 20.76 लाख -अनुमानित लागत : ₹20.76 लाख

कोटा मंडी क्षेत्र में स्थायी/मंडी निधि से स्वीकृत निर्माण कार्य —
तेंदुआ,कोटा में पुलिया निर्माण 10 लाख
रमदेई,कोटा में सामुदायिक भवन,15.90 लाख
नवागांव 3.46 लाख, रिगरिंगा,कोटा में सी०सी० रोड 100 मी० 5.19 लाख
केन्द्रा,कोटा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 15.90
बिल्लीबंद,कोटा 200 मी० सी०सी० में रोड निर्माण कार्य लाख 4.15
रतखण्डी,कोटा में 200 मी० सी०सी० रोड निर्माण कार्य 6.92 लाख
नेवरीबहरा,कोटा 300 मी० सी०सी० रोड निर्माण कार्य 6.92 लाख
बेड़ाघाट,कोटा में रोड निर्माण 10.38 लाख
पोड़ी,कोटा शेड निर्माण 14.96 लाख
अनुमानित लागत : ₹93.78 लाख

लोरमी क्षेत्र के चार ग्राम पंचायतों में कुल ₹60.60 लाख की लागत से निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं —

वार्ड क्रमांक 06 लोरमी में हाटबाज़ार शेड निर्माण ₹15.90 लाख
कोयलारी, लोरमी में हाटबाज़ार शेड निर्माण — ₹14.90 लाख
लगरा (लोरमी) में हाटबाज़ार शेड एवं सीसी रोड निर्माण — ₹14.90 लाख
खुड़िया लोरमी में हाटबाज़ार निर्माण एवं सड़क निर्माण ₹14.90 लाख

इन सभी कार्यों को छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव-प्रौद्योगिकी विभाग की अधिसूचना दिनांक 29.09.2023 के नियमों के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है।
तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कर शीघ्र ही निविदा आमंत्रण एवं निर्माण कार्य प्रारम्भ किए जाने निर्देशित किए गए हैं।

इस महत्वपूर्ण स्वीकृति पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा—“बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के गाँवों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण के लिए मंडी निधि से किए जा रहे ये निर्माण कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों के लिए बेहतर सड़क एवं सामुदायिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। हमारा संकल्प — विकसित बिलासपुर, विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत।”

उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड सहित सभी संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button