Blog

सड़कों की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी ने शुरू किया अभियान


साल के अंत तक पूरे होंगे सभी मरम्मत कार्य


बिलासपुर। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले के सड़कों के मरम्मत का काम युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया है। उप मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री अरूण साव ने खराब सड़कों का सुगम आवागमन के अनुरूप सुधार करने के निर्देश दिए है। जिसके लिए माह दिसम्बर 2025 तक मरम्मत के कार्य पूरे करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में लोक निर्माण विभाग के संभाग क्रमांक 1 के अंतर्गत जिले के विभिन्न मार्गाें में बी.टी. पेच रिपेयर का कार्य जारी है। मोपका, खैरा, गतौरा, जयरामनगर मार्ग में बी.टी. पेच का काम 6 नवम्बर से शुरू कर दिया गया है और कार्य प्रगति पर है। शेष बी.टी. पेच के कार्य इस साल के अंत तक पूरे कर लिये जाएंगे। लोक निर्माण विभाग संभाग बिलासपुर के कार्यपालन अभियंता श्री सी एस विन्ध्यराज ने बताया कि विभाग का लक्ष्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण पेच रिपेयर कार्य पूर्ण करना है। यह मरम्मत अभियान जिले के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे नागरिकों को सुरक्षित एवं सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। लोक निर्माण विभाग बिलासपुर द्वारा की जा रही यह पहल जिले की सड़क व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button