राम गोपाल भार्गव
सावित्री बाई फुले की जयंती पर संबंधित किया महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर के जायसी
बिलासपुर । अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबंध – संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विकसित भारत @२०४७ तत्वाधान में सावित्री बाई फूले की जयंती आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य मा. डॉ. आर के जायसी, विशिष्ट अतिथि सहायक प्राध्यापक मा. दिलीप पाटले, विशिष्ट अतिथि सहायक प्राध्यापक मा. श्रीमती शालिनी नायक, विशिष्ट अतिथि सहा लेखापाल मा. डी आर कुर्रे, मा कन्हैया मधुकर, अध्यक्षता रा.से.यो.कार्यक्रम अधिकारी मा. सुश्री सुनीता कुर्रे, अतिथियों द्वारा सावित्रीबाई फुले की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। जिसमें अतिथियों ने अपने अपने संबोधन में सावित्री बाई फुले की कठिनाईयों से पढ़ाई लिखाई और महिलाओं को आगे बढ़ाने पर बहुत बहुत बधाई दी । मुख्य रूप से महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर.के. जायसी, सहायक प्राध्यापक दिलीप पाटले,शनि कुमार बर्मन,आरजू कांत,फेकू सिंह पाटले, परमेश्वर पाटले, ज्वाला प्रसाद, परमजीत सिंह,हीरावन ध्रुव, योगेश कैवर्त,अजय कुमार,अनीश कुरैशी, श्रीमती रीशु अग्रवाल, सुश्री ममता कैवर्त, श्रीमती शालिनी नायक, सुश्री मोना नायक, श्रीमती दुर्गा साहू, सुश्री सुनीता कुर्रे, श्री राधेश्याम पाटले,दुजराम कुर्रे, रजनीकांत पाटले, सुश्री कविता बंजारे, श्री कन्हैया मधुकर व मंच संचालन बी एस सी दि्तीय वर्ष की नियमित छात्र व रा से यो की स्वयं सेविका एवं महाविद्यालय छात्र छात्राएं व स्टाफ आदि उपस्थित रहे।