
ब्लॉक में आवेदन लिए गए
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस के तत्वावधान में मस्तुरी ब्लॉक में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्ति हेतु पर्यवेक्षक टिंकू मेमन मस्तरी पहुंचे, मस्तुरी ब्लॉक कार्यालय सहारा परिसर में उन्होंने काँग्रेस विधायक माननीय दीलिप लहरिया व कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ सहित ब्लॉक अध्यक्ष आवेदकों के साथ बैठक की,बैठक में संगठन के विस्तार करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई, उन्होंने बताया की कांग्रेस में 309 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति होगी इसके साथ मंडल अध्यक्षों की भी नियुक्ति किया जाएगा जिसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा मस्तुरी ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्ति के लिए उन्हें मस्तुरी पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है और पुरी पारदर्शिता के साथ यहां से सभी आवेदकों के प्रस्तुत आवेदन को प्रदेश अध्यक्ष के पास ले जाकर सौंपा जाएगा। सारी आवेदन के रिपोर्ट के आधार पर सूची तैयार होगी।सृजन संगठन पर्यवेक्षक टिंकू मेमन ने बताया की इस बैठक का उद्देश्य ब्लॉक अध्यक्ष को संगठन अभियान के तहत अपने कामकाज को मजबूत करने और आगामी चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है। इसमें महिला पुरूष दोनो की महत्वपूर्ण भूमिका है दोनों आवेदन कर सकते हैं मै यहां प्रदेशाध्यक्ष के डाकिया बनकर आपके आस आया हूँ और पूरे पारदर्शिता के साथ आप सभी आवेदकों का डाक माननीय प्रदेशाध्क्ष को प्रस्तुत करूँगा उन्होंने सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं आवेदन कर्ताओ से चर्चा कर सभी का राय सुना।मस्तुरी कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन सृजन अभियान के तहत ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए पर्यवेक्षक यहां पहुंचे हैं जो भी ब्लॉक अध्यक्ष के लिए इच्छुक है अपना आवेदन स्वतंत्र रूप से आवेदन दे सकतें है ब्लॉक अध्यक्षों का चयन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी करेगी। बैठक में निम्नलिखित आवेदको द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया।अखिलेश दुबे,अजय शर्मा, अमित पांडेय,मनोहर कुर्रे, भोलाराम साहू,बजरंग चंद्राकर,दिनेश शर्मा,विशंभर खुटे,सत्येंद्र जायसवाल,दिनेश शर्मा महिला से सुकृता खुटे,रमा शुक्ला, पर्यवेक्षक टिंकू मेमन ने कहा कि जो भी इच्छुक पदाधिकारी कार्यकर्त्ता आवेदन करना चाहते जो किसी कारणवश बैठक मे उपस्थित नही हो पाये ओ मेरे व्हाट्सप्प नंबर पर आज और कल में अपना बायोडाटा भेज सकते हैं मान्य किया जाएगा! सभी आवेदन एक साथ मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष को पुरे पारदर्शिता के साथ सुपुर्द किया जाएगा!कार्यक्रम की संचालन कांग्रेस महामंत्री मनोहर कुर्रे द्वारा किया गया,कार्यक्रम का आभार कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी गणेशदत्त राजू तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मस्तूरी कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया,पर्यवेक्षक टिंकू मेमन महोदय,शंकर यादव पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष,अनूसूचित विभाग प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंजल,श्रीमती सतकली बावरे जिला पंचायत सदस्य, दामोदर कांत जिला पंचायत सदस्य,देवेंद्र कृष्णन जनपद पंचायत सदस्य,उतरा रात्रे पूर्व सरपंच जोंधरा,अनिल कैवर्त पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत मल्हार,अमृत राठौर,उदय भार्गव,परसराम चंद्राकर, उमेद चंदेल,बद्री प्रजापति,राजू चंदेल,विनोद सिंह,लखन टंडन, राहुल यादव,राहुलराय,दिलीप यादव,मनोज कौशिक,रितुराज भार्गव,भागवत डाहरे,सुरेश दुबे,रोहित करियारे,विष्णु कैवर्त, रितेश पाँडेय,सहित ब्लॉक कांग्रेस मस्तुरी के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।