बिलासपुर। संकुल केन्द्र बालक पचपेड़ी में हर्षोल्लास से शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया जिसमें नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर व किताब, गणवेश वितरण कर नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ध्रुवाकारी में पदस्थ वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी भानु का सेवानिवृत्ति के अवसर साॅल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मस्तूरी क्षेत्र के विधायक माननीय
दिलीप लहरिया, विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र कौशले जनपद सदस्य, व मस्तूरी विकासखण्ड शिक्षाधिकारी श्री शिवराम टण्डन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंत भारद्वाज सरपंच प्रतिनिधि ध्रुवाकारी ने किया । इस गरिमामय कार्यक्रम में चितरंजन राठौर प्राचार्य सेजेस पचपेड़ी, दिनेश कुर्रे प्राचार्य कन्या पचपेड़ी, राहुल देव भारद्वाज प्रधान पाठक व संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल बालक पचपेड़ी, महेतरु मधुकर प्रधान पाठक, कवि, रुक्मिणी मरकाम प्रधान पाठक, कन्हैया महिलांगे, दिनेन्द्र महिलांगे, कुशल घृतलहरे, सुनीता टण्डन, अनामिका राठौर, मृत्युंजय पटेल, देव कुमार कुर्रे , विक्टोरिया भारद्वाज, रंजीत बंजारे, सुनीता मरकाम, दिलीप भूषण कुर्रे, चमेली कुर्रे, अनिता भारद्वाज, किरण राठौर, सुनीता श्रीवास, गुल आफरीन फारुकी, पिंकी दिनेन्द्र महिलांगे, बिन्दु रणजीत महिलांगे, राजेंद्र पटेल, प्रीतम सुमन, लोचन शर्मा, पप्पू पाटले, उमाकांत पाटले, चमेली कमलेश, सजनी भारद्वाज, हेतराम पटेल, नोरके बाबू, अंजली डोंगरे, अर्चना राके, सुरेखा टण्डन, सरोजिनी कैवर्त्य, कुंवर लहरें, हरीश कुर्रे, रामसागर भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। यह भव्य आयोजन राहुल देव भारद्वाज जी के सफल संचालन में संपन्न हुआ।