श्रीमती किरण संतोष यादव,साहिल मधुकर, वीरेंद्र सुर्या विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

मस्तूरी क्षेत्र के शासकीय महाविद्यालयो में हुई, विधायक प्रतिनिधियो की नियुक्ति
बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दिलीप लहरिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मस्तूरी सीपत एवं पचपेड़ी के शासकीय महाविद्यालयो में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। प्रतिनिधियों की नियुक्ति होने से महाविद्यालय के विकास और छात्रों की पढ़ाई के साथ अनेको बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से विधायक दिलीप लहरिया ने सही और कारगर कदम उठाते हुए कॉलेजो में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। दिलीप लहरिया ने एक चर्चा में बताया कि कॉलेज में प्रतिनिधियों के मनोनयन होने के पश्चात उनके माध्यम से जो समस्या आयेगी उन समस्याओं को चाहे वह प्राध्यापकों की कमी हो भवनो की कमी या मरम्मत के कार्य हो पुस्तकालय के लिए पुस्तके हो या प्रयोगशालाओं के लिए उपकरण या अन्य संसाधन महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापको के साथ समन्वय बनाकर योजनाएं बनाकर महाविद्यालयो के विकास के लिए कार्य करेंगे।हम छात्रों के व्यवसायिक शिक्षा के साथ इंटर्नशिप, नौकरी के अवसर या अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम कॉलेज कैंपस में कराने का प्रयास करेंगे। दिलीप लहरिया जी ने जिन कॉलेजों में अपनी विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं उनमें शासकीय नवीन महाविद्यालय पचपेड़ी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण संतोष यादव , शासकीय पातालेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय मस्तूरी में साहिल मधुकर जी, शासकीय मदनलाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत में वीरेंद्र सूर्या जी शामिल है। क्षेत्र के इन ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को कॉलेज में प्रतिनिधि मनोनीत किए जाने से अंचल में हर्ष व्याप्त है और लोगों ने सभी को बधाई देते हुए इस नियुक्ति के लिए विधायक दिलीप लहरिया के प्रति आभार व्यक्त जताया हैं।