
जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने बुढीखार में खोला उज्जवल भविष्य निशुल्क कोचिंग सेंटर
बिलासपुर। मस्तुरी जनपद पंचायत क्षेत्र के सदस्य ज्वाला बंजारे ने ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए निःशुल्क उज्वल भविष्य कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया है। मस्तुरी क्षेत्र के मल्हार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने यह कोचिंग सेंटर खोला गया है। कोचिंग सेंटर के खुलने से क्षेत्र की गरीब छात्र छात्राओं को फ्री में शिक्षा मिलेंगी। कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 वीं तक के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे के इस पहल से क्षेत्र के छात्र छात्राओं में खुसी की लहर है। क्षेत्र के पालको ने भी इसको सराहनीय पहल बताया। बुढीखार में कोचिंग सेंटर के शुभारंभ के बाद अब अपने क्षेत्र के कई जगहों में कोचिंग खोलने का प्लान है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप विधायक दिलीप लहरिया, विशिष्ट अतिथि में जनपद अध्यक्ष सरस्वती बिंझवार, उपाध्यक्ष नितेश सिंह, रहें, साथ में जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत, जनपद सदस्य धरम भार्गव, देवेन्द्र कृष्णन, सहित क्षेत्र के सरपंच व ग्रामीणों व छात्र छात्राओं की उपस्थिति रहें।