Blog

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने जिले के 228 विद्यालयों का मासिक निरीक्षण करेंगे अधिकारी


शिक्षा में सुधार की पहल-मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत बिलासपुर जिले के चयनित विद्यालयों में जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक नोडल अधिकारी आबंटित शाला के अधीन एक ही कैम्पस में संचालित सभी स्तरों के शालाओं का माह में कम से कम एक बार मासिक निरीक्षण करेंगे। कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार तखतपुर, कोटा, बिल्हा और मस्तूरी ब्लॉक के कुल 228 विद्यालयों की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है। कलेक्टर संजय अग्रवाल स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल तखतपुर के नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी मीडियम विद्यालय डीकेपी कोटा के नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। इसी प्रकार नगर निगम आयुक्त अमित कुमार को स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल तारबहार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल को स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर शासकीय अंग्रेजी मीडियम विद्यालय के लिए नोडल अधिकारी, यातायात एडिशनल एसपी रामगोपाल करियारे को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सूरजमल बिल्हा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहरी राजेन्द्र जायसवाल को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी मीडियम विद्यालय चकरभाठा, अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी को शासकीस हायर सेकेण्डरी मुरू के लिए नोडल अधिकारी होंगे। इन अधिकारियों को विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, अनुशासन बनाए रखने और शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करने का कार्य सौंपा गया है। अधिकारियों को समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button