शासकीय कन्या विद्यालय में चेतना कार्यक्रम किया गया थाना प्रभारी श्रवण टंडन

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष,प्राचार्य व अन्य शिक्षकों तथा बालिकाऐं रहे
बिलासपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह भापुसे द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में चेतना कार्यक्रम करने को निर्देशित किया गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर श्रीमती अर्चना झा व एसडीओपी मस्तूरी लालचंद मोहल्ले के मार्ग दर्शन मिलने पर थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण टंडन द्वारा थाना पचपेड़ी के अंतर्गत कन्या विद्यालय पचपेड़ी में जाकर चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शाला विकास समिति अध्यक्ष भूषण मधुकर, प्राचार्य दिनेश कुर्रे व अन्य शिक्षक गण तथा बड़ी संख्या में उपस्थित बालिकाओं की उपस्थिति में साइबर फ्रॉड, महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध,नशा विरुद्ध चेतना, संगठित अपराध,सियान चेतना तथा यातायात नियम के संबंध में बताया गया। सभी बालिकाऐं को अपील कि यातायात नियमों का पालन करें।