विकास खंड स्तरीय में कार्यक्रम में 1001 पौधारोपण किया गया
बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकुलकारी के आश्रित ग्राम लोढाबोर मुख्य मार्ग किनारे वृक्षारोपण महा अभियान एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत स्थान ग्राम लोढोबोर में विकास खण्ड स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप जिला पंचायत सभापति राज महन्त राजेश्वर भार्गव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण संतोष यादव, जनपद सदस्य धर्मेंद्र कोशले, जनपद सभापति दामोदर कांत, जनपद प्रतिनिधि अशोक दिनकर, तहसीलदार श्रीमती माया अंचल लहरें, नायब तहसीलदार अप्रितम पांडेय,पीओ रुचि विश्वकर्मा, एसडीओ अमित बंजारे, नगर पंचायत मल्हार सीएमओ श्रीमती किरण पटेल, पचपेड़ी सरपंच धनराज नायक, मनोहर कुर्रे ,लखन टंडन, अमृत राठौर, रोहित करियारे, परियोजना अधिकारी श्रीमती पुनम कुर्रे, अतिथियों द्वारा एक पेड़ एक मां के नाम के अंतर्गत सभी को संबोधित करते हुए कि आज महतारी वंदना के छठवा किस्त डाला है उसमें जितने भी महतारी हैं वह अपने मां के नाम पर पेड़ लगाकर नाम रोशन करें सभी अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में यह कहते हुए संबोधन किया गया जिसमें 15 वित से कांटा तार से बाउंड्री वॉल करने का भी घोषणा किया गया सरपंच श्रीमती राज कुमारी पैकरा, सचिव सतीश टंडन, रोजगार सहायक अश्विनी कुर्रे, इस कार्यक्रम में महिला समूह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं आस पास ग्रामीण जन उपस्थित रहे।