
सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिक धन्यवाद सरपंच प्रतिनिधि मानू यादव
बिलासपुर। मस्तूरी विकास खंड के अंतर्गत ग्राम खपरी बेलपान में जिला स्तरीय विश्व मूलनिवासी दिवस एवं गुरु बालक दास जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्य एम.एल.खुटे,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे,जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश सुर्या,जनपद सभापति प्रतिनिधि नरेन्द्र नायक,जनपद सदस्य हेमचंद भार्गव,जनपद सदस्य प्रतिनिधि महेश्वर कुर्रे,संरक्षक गोड़ समाज मल्हार महासभा रिखीराम नेताम,सलाहकार जेवरा महासभा बुधवार सिंह पावले,संचालक मरार पटेल समाज जिला बिलासपुर नन्दराम पटेल,संरक्षक ताला महासभा रामनाथ कतलम,हरदी गोबरी सरपंच प्रतिनिधि दिपक बंजारे,भटचौरा सरपंच प्रतिनिधि सुरेश पटेल,पताईडीह सरपंच प्रतिनिधि मीन कुमार काठले,सुकुलकारी सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र साहू,कोकड़ी सरपंच प्रतिनिधि मानू यादव, कोकड़ी उपसरपंच प्रतिनिधि राजकुमार पात्रे,नंद कुमार यादव,कोकड़ी पूर्व सरपंच हेतराम टान्डे,मानिकचौरी उपसरपंच नारद नायक,भटचौरा उपसरपंच रंजीत कुर्रे,रैलहा सरपंच प्रतिनिधि अरविंद डहरिया,रैलहा उपसरपंच प्रतिनिधि राम सहारा सोनी,अध्यक्षता जगदीश ध्रव इस सभी अतिथियों द्वारा जयस्तंभ पर ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा महापुरुषों का छाय चित्र माल्यार्पण कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। आयोजक द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प आहार से स्वागत किया। जिसमें लोक गायक डॉ रोहित डहरिया द्वारा सभी का मन मोहीती किया। अतिथियों द्वारा अपने-अपने उद्बोधन देते हुए कहा कि विश्व मूलनिवासी दिवस एवं गुरु बालकदास जयंती आनेवाले समय में और अच्छे मनाने का संकल्प लेतें है। मुख्य रूप से सुखराम खुटे,अमृत लाल मरावी,श्यामलाल ध्रुव,राजेन्द्र मरकाम, हरिश मधुकर,राकेश गंगीलें,मथुरा मार्शल,दुजराम बंजारे,प्रेम डहरिया,मनोज पात्रे,रामेश्वर जांगड़े,लक्ष्मण चतुर्वानी,भूषण चांवला,आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।