
बिलासपुर। मस्तूरी स्थित सांदीपनी एकेडमी ने विश्व एड्स दिवस पर एनएसएस के तत्वाधान में एक विशाल रैली की निकाली गई। प्राचार्य, प्रशासनिक अधिकारी व एनएसएस अधिकारी द्वारा रैली को झंडा दिखाकर प्रारंभ किया गया। एनएसएस अधिकारी श्रीमती संगीता साहू के नेतृत्व में यह रैली महाविद्यालय से होते हुए करारी ग्राम की बस्तियों में निकली इसके पश्चात इस रैली का समापन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉ अनिल कुमार एवं श्री स्वप्निल राय (HIV काउंसलर) एड्स परामर्श अधिकारी द्वारा सम्मान पाकर वहां से पुनः महाविद्यालय में हुआ। इस रैली में एन एन एस कैडेट द्वारा एड्स के जागरूकता संबंधी स्लोगन का पूरे स्थान बुलंद आवाज में लोगों को जागरूक करने हेतु बताया व बोला गया। मस्तूरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉ अनिल कुमार, स्वप्निल राय (HIV काउंसलर) एड्स परामर्श अधिकारी, भूपेंद्र देवांगन (BPM), मधु साहू (सीनियर लैब टेक्नीशियन) के साथ एचआईवी पीड़ित मरीजों ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई नुक्कड़ नाटक जो एड्स जागरूकता के लिए प्रस्तुत की गई थी उसे शहराया। एन एन एस द्वारा जागरूकता हेतु किए गए इस प्रयास को बीएमओ द्वारा प्रशंसा प्रदान किया गया। इसके बाद सभी ने सामुदायिक केंद्र से पुनः महाविद्यालय प्रस्थान किया। संपूर्ण कार्यक्रम के संरक्षक महाविद्यालय प्रशासनिक अधिकारी विनीत चौबे, प्राचार्य डॉ रीता सिंह व शिक्षा प्रशासनिक अधिकारी रामखेलावन साहू थे। संपूर्ण कार्यक्रम का भार एनएसएस अधिकारी श्रीमती संगीता साहू द्वारा संपन्न कराया गया उनके सहयोग के लिए शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ दीप्ति सिंह राठौड़, श्रीमति श्रीति मजूमदार, श्रीमती अन्नपूर्णा जायसवाल एवं सभी एन एन एस कैडेट्स थे।
