Blog

विशेष ग्राम सभा का लिया जायजा सीईओ जे.आर.भगत

मुख्यमंत्री पाती का सभा में वाचन दिलाई आदि विकास की शपथ पंचायत स्पेक्टर बी एल कुर्रे

बिलासपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मस्तूरी विकास खण्ड के कर्मयोगी ग्राम कुकुर्दी कला व परसोड़ी में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। आदिवासी कवंर बहुल ग्राम कुकुर्दी कला आंगनबाड़ी भवन व परसोड़ी पंचायत भवन में आयोजित विशेष ग्राम सभा में शामिल हुए। सीईओ जे.आर.की मौजूदगी में ग्रामीणों ने अपने गांव विकास की योजना वीएलपी के बारे में विस्तृत चर्चा की। सीईओ ने उन्हें आदि कर्मयोगी मिशन की जानकारी दी और इसमें सहभागिता निभाने की अपील की। पंचायत स्पेक्टर बीएल कुर्रे व बीपीएम स्वर्ण तला लकड़ा भी इस अवसर पर मौजूदगी ।

सीईओ ने आदि कर्मयोगी मिशन के तहत ग्राम विकास के लिए चिन्हांकित आदि साथी और आदि सहयोगियों का सम्मान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री की जनता के नाम जारी पाती का वाचन कर उन्हें विकास की शपथ दिलाई। ग्राम सभा में मौजूद होकर ग्राम विकास की विभिन्न पहलुओं पर उनसे सार्थक चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि नशा तमाम बुराइयों की जड़ है। गांधी जयंती के पावन अवसर पर इसे त्यागने का संकल्प लें। उन्होंने सभा में उपस्थित महिलाओं से शासन की योजनाओं को लेकर विशेष चर्चा की। जिसमें परसोड़ी पंचायत द्वारा आदि कर्मयोगी एवं आदि साथी व आदि सहयोगी दल विकास खण्ड स्वास्थ्य मस्तूरी मास्टर ट्रेनर संतोष महिलांगे,सरपंच प्रतिनिधि संजय कंवर,उपसरपंच भुनेश्वर कंवर,पंच प्रतिनिधि मेला राम कंवर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता पैकरा,जम्बा बाई कंवर व सचिव राजकुमार बावरे सहित ग्राम भ्रमण कर आदि कर्मयोगी तहत मान चित्र विजन 2030 अनु मोदन किया। मुख्य रूप से जनपद सदस्य जमुना पैकरा,कुकुर्दी कला सरपंच परभौतीन पैकरा,सरपंच प्रतिनिधि कृपाल पैकरा,सचिव दिल हरण बंजारे व परसोड़ी सरपंच उत्तरा कंवर,सरपंच प्रतिनिधि संजय कंवर,सचिव राजकुमार बावरे उपसरपंच सहित पंच ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button