
मां महामाया के लिए पांच लाख का किया घोषणा पर समस्त ग्रामवासि के ओर से दी धन्यवाद सरपंच प्रतिनिधि सुनिल मरकाम
बिलासपुर। मस्तुरी विकास खण्ड के अंतर्गत बुढ़ादेव स्थल जलसो में विधायक निधि से पांच लाख का रंग मंच भूमिपूजन एवं विश्व आदिवासी दिवस एवं मूल निवासी दिवस पर वंदन अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया विधायक मस्तुरी,डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी पूर्व मंत्री,श्रीमती सतकली बावरे जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर,खिलावन पटेल प्रतिनिधि सभापति जिला पंचायत बिलासपुर,श्रीमती सरस्वती बिंझवार अध्यक्ष जनपद पंचायत मस्तुरी, ननकी राम जगत अध्यक्ष गोड़ समाज मल्हार राज जलसो केन्द्र ,रिखिराम नेताम विधिक सलाहकार मल्हार राज,नरसिंह राज,भगत सिंह राज,सोहन मरकाम प्रधान पाठक लोहराबोर,उपसरपंच राज कुमारी यादव,अध्यक्षता श्रीमती शिवकुमारी मरकाम सरपंच जलसो इन सभी के उपस्थिति में छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। तत्पश्चात आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को पिला चांवल व गमछा से स्वागत किया गया। उसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चे द्वारा सांस्कृतिक में मनमोहा एवं अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने नन्हे मुन्ने बच्चें को सांत्वाना पुरस्कार एवं 2024-2025 के अच्छे उत्तीर्ण छात्र रवि जगत एकलव्य बलौदा बाजार,कामीनी जगत प्रा.शा.जलसो,ईश्वर मरावी शा. पूर्व.मा.शाला. जलसो,हर्ष मरकाम र्माक नेशनल केंवतरा,व शिक्षक दिनेश राज, परमेश्वर मरकाम, लक्ष्मी मरकाम इन सभी को मोमेंटो से सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से सुनिल मरकाम अध्यक्ष युवा गोड़ समाज,मयारावेन मरावी, बिरेंद्र मरावी,जगत राम खुशरो,कंशराम मरकाम,सुखिराम जगत, दिनेश मरकाम,संतोष मरकाम एवं संचालक गणेश राम मरकाम व समाज के प्रबुद्ध एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।